प्रधानमंत्री आज करेंगे बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित
प्रधानमंत्री आज करेंगे बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 अक्टूबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के पहले दिन सासाराम, गया और भागलपुर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। पीएम सबसे पहले सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। सासाराम की रैली से भाजपा के 12, जदयू के 12 और वीआईपी के 1 उम्मीदवार एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से पीएम की रैली से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। उसके बाद वे गया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। गया में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फं ललन सिंह, सुशील कुमार सिंह और चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। गया की रैली में भाजपा के नौ, जदयू के छह और हम के चार उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
सबसे अंत में प्रधानमंत्री भागलपुर की रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस रैली से भाजपा के 10, जदयू के 13 और हम के एक उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रूप से जुडेंगे। रैली स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में हो, इसके लिये पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। मंच पर उन्हीं को जाने की अनुमति दी जायेगी जिन्होंने आज-कल में कोरोना जांँच करायी है। मंच के सामने लगने वाली कुर्सियों को दूर-दूर रखा गया है। कार्यक्रम में कोई काला झंडा लेकर नहीं आये , इसके लिये हर गैलरी में कार्यकर्ताओं को लगाया गया है ताकि उपद्रव करने की कोशिश करने वाले या अनर्गल नारा लगाने वालों को तत्काल बाहर किया जा सके। पीएम की रैली को देखते हुये सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सैंकड़ों पुलिस अधिकारी व बीएमपी की विभिन्न बटालियन की कई कंपनियां जनसभा के मद्देनजर तीनों जिलों में भेजी गई है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित अन्य सुरक्षात्मक भी प्रबंध किये गये हैं।