रायपुर पुलिस को अब केवल हनुमान चालीसा का सहारा
हनुमान चालीसा पढ़कर, भूत प्रेत भगा रही रायपुर पुलिस, आजाद चौक थाने की पीसीआर वैन में भूत प्रेत के साए का अफवाह, खामोश हैं, अधिकारी;
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 सितंबर 2019,,,,,,,
रायपुर, राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र में चलने वाली एक डायल 112 (टाइगर 2) ऐसा वाहन है, जिसमें भूत-प्रेत का वास है, इसलिए हम नहीं इसमें ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी कहते हैं, इसी दहशत कोई भी पुलिसवाला इस वाहन पर नहीं बैठ सकता है। है डरता है।
राजधानी की पुलिस भूत-अड्डा से डरी हुई है, पुलिसकर्मियों को एक वाहन डायल 112 (टाइगर 2) में भूत होने का शक है, भूत-पिशाच का ऐसा डर उन्हें सता रहा है, कि वे अपने साथ शेर, मिर्च और पूजा पाठ की डाउनलोडग्री भी साथ में रखते हैं।
हनुमान चालीसा और हनुमान जी मूर्ति इस वाहन में रखी गई है, इतना ही नहीं वाहन का पूजा-पाठ और बैगा से झाड़फूंक भी बनाया गया है। पुलिसकर्मी इतने डरे हुए हैं, कि कोई भी टाइगर -2 (टाइगर) वाहन चलाने के लिए तैयार नहीं है। अफसरों के जो पुलिसकर्मी वाहन चालक है, उसकी रात दहशत में ही कटती है।
भूत उठा देता है,
आरक्षकों के मुताबिक, इस वाहन में जो भी बैठता है, उसे रात में वाहन में किसी अंजान शख्स के होने का आभास होता है।) इस वाहन में चलने वाले आरक्षक की कभी अगर रात में नींद लग जाए तो बाकायदा भूत उठा देता है। ऐसे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ हो चुका है।
अधिकारी से शिकायत
इस वाहन के पुलिसकर्मियों ने अधिकारी से शिकायत की है, कि टाइगर -2 में जाने में उन्हें डर लगता है, रात में कोई उनका गला दबाता है। इधर अधिकारी इसे पुलिकर्मियों का शेम करार दे रहे हैं, और इस बारे में शिकायत की जांच कर रहे हैं।