अमित जोगी गिरफ्तार
गिरफ्तारी से पहले सुबह 9 बजे मरवाही सदन में भारी पुलिस बल तैनात
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 Sep, 2019
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास पुलिस उनकी गिरफ्तारी की गई ।इसके पहले वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था । सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि पुलिस उनके घर पहुंच चुकी है। जिससे माना जा रहा था कि किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। मंगलवार की सुबह बड़े पैमाने पर पुलिस बल मरवाही सदन के सामने तैनात किया गया था। मिली जानकारी अनुसार अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में पहले से एक मामला दर्ज है। जिसे लेकर बीजेपी की समीरा पैकरा कल बड़ी संख्या में इलाके के लोगों के साथ पहुंची थी। जहां उन्होंने जिला पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की थी ।उनका कहना था कि अमित जोगी के जन्म स्थान को लेकर अलग-अलग तरह की बातें आई है ।जिस पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई थी।शायद अब कारवाही में तेजी आएगी।