धान खरीदी में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो : , किसानों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान हो साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अवगत करावें – बैजनाथ चंद्राकर

0

धान खरीदी में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो : , किसानों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान हो साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अवगत करावें – बैजनाथ चंद्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर 19.10.2020 को राजनांदगांव प्रवास पर रहे। श्री चन्द्राकर द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के सभागार में जिले के शाखा प्रबंधको की बैठक लिए। जिसमे बैंकिग गतिविधियों एवं भूपेश सरकार की किसानों के लिये सहकारिता के जरिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वन की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी धान खरीदी की तैयारी उपार्जन केंद्रों में अभी से कर लिया जाए। नवीन किसानों का पंजीयन समयावधि में का लिया जावे। अधिकारी जिले की समितियों एवं गोठनो का नियमित निरीक्षण करें। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय की राशि गोबर विक्रेता किसानों के बचत खाते में हतान्तरण में ततपरता दिखाये एवम किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की अधिक से अधिक उपयोगिता के लियेआग्रह करें।

श्री चन्द्राकर ने शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया कि समितियो , बैंक शाखाओं एवं खरीदी केंद्रों में पहुँचे किसानों,सहकारी प्रतिनिधियों एवम जनप्रतिनिधियो से सम्मानजनक व्यवहार करने कहाँ। समीक्षा बैठक में राजनांदगांव नगर निगम महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, स्थनीय पार्षदगण, जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे, प्रबंधक अभिषेक तिवारी,प्रबंधक भूपेश चंद्रवंशी एवम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के सोइओ सुनील कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *