अजीत जोगी को कंवर समाज ने किया बिरादरी से बाहर
भुवन वर्मा, 30 अगस्त 2019। गौरेला– पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, हाई पॉवर कमेटी के निर्णय द्वारा उन्हें आदिवासी मानने से इनकार के बाद अब उनके इलाके के कंवर समाज के लोगों ने भी उन्हें समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया है।
कंवर समाज की बैठक ग्राम पंचायत में हुई, जहां अध्यक्ष धीरपाल सिंह कंवर एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे, जिसमें अजीत प्रमोद कुमार जोगी के जाति निर्णय हाई पावर कमेटी छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्णय अनुसार फैसला लिया गया है, कि न्यायालय एवं हाई पावर कमेटी द्वारा आदिवासी मानने से किया गया है, तो पेन्ड्रा जमीदारी के इकाई जोगीसार क्षेत्र के समस्त कंवर समाज ने अजीत प्रमोद जोगी के कंवर समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं समाज के लोगों ने निर्णय लिया, कि आज के बाद से सामाजिक व्यक्ति कंवर समाज अजीत प्रमोद कुमार जोगी को अपना परिवार मानकर कंवर समाज के सामाजिक कार्यों में शामिल करता है, जैसे कि नवाखाई शादी ब्याह में बुलाता है, तो उसे समाज से बहिष्कृत किया जाएगा, और समाज को भी बंद होगा, वह समाज के समिति में जमा कराया जाएगा, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।