गंदगी अव्यवस्था व रख रखाव के अभाव में जूझता हमर छत्तीसगढ़ भवन : सो रहे हैं नौकरशाह और जनप्रतिनिधि
गंदगी अव्यवस्था व रख रखाव के अभाव में जूझता हमर छत्तीसगढ़ भवन : सो रहे हैं नौकरशाह और जनप्रतिनिधि
भुवन वर्मा बिलासपुर 9 अक्टूबर 2020.
बिलासपुर। स्मार्ट सिटी का सबसे प्राइम लोकेशन नेहरू चौक में स्थित छत्तीसगढ़ भवन की दुर्दशा अपने आप बयां करती है । हमर छत्तीसगढ़ भवन अव्यवस्थाओं और गंदगी का आलम कभी भी देखा जा सकता है । भ्रष्ट नौकरशाह सो रहे हैं आगे और कहां किसमे कितना लूट मचाई जाए इस पर सोच रहे हैं । छत्तीसगढ़ का गौरव छत्तीसगढ़ भवन जहां राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री से लेकर
देश व प्रदेश के अनेक मंत्रिमंडल और प्रशासनिक अधिकारीगन आकर ठहरते हैं और अपने कार्यों को संपादित करते हैं ।वही
जहां वर्तमान शासन के कद्दावर मंत्रियों का नियमित आना जाना लगा रहता है । साफ-सफाई स्वच्छता के नाम में गंदगी चारो ओर बिखरी हुई है ।
पानी के फौहारा टैंक में कीड़े लग चुके हैं ।फौहारा एवं अन्य सजावटी लाइट सालों से बंद है । टूटी हुई लोहे की कुर्सियां खाली पानीी के बॉटल बिखरे हुए शराब की शीशियां अपने आप ही बहुत कुछ कह जाती है ।
राष्ट्रपति आगमन के समय बनाई गई अस्थाई शौचालय की पाइप लाइन अभी भी गार्डन में टूटी-फूटी स्थिति में लगी हुई है । ट्रैक पर गंदगी आलम बिखरी पड़ी महीनों से सफाई नही है ।
मलेरिया और डेंगू बीमारी को आमंत्रित करता छत्तीसगढ़ भवन परिसर मेंटेनेंस के अभाव में जूझ रहा है ।
गुलमोहर के पौधों से शुरू एक विशेष प्रजाति के कीड़ों का प्रकोप छत्तीसगढ़ भवन के लगभग सभी पौधों को लग चुकी है ।
खरपतवार के अभाव में शायद अन्य पौधों के पत्ते भी को यह विशेष प्रजाति के कीड़े चट कर जाएंगे । वही जहा ट्रैक में जमी हुई गंदगी व काइयों से चलना भी बहुत मुश्किल है ।
कई दिनों से खुली बिखरी पड़ी पाइपलाइन अपने आप में बयां करती है कितना स्वछ है व्हीआइपी विश्राम गृह हमर छत्तीसगढ़ भवन ।
इधर हमारे जनप्रतिनिधियों को मरवाही से फुर्सत नहीं है ।वही भ्रस्ट नौकरशाह प्रशासनिक अधिकारी छत्तीसगढ़ भवन की ओर मुड़ कर भी नहीं देखते कि भवन के अंदर स्थित उद्यान की क्या स्थिति है ।
महीनों से ट्रैक की सफाई नहीं हुई है पौधे मर रहे हैं,,,,इधर भ्रस्ट
नौकरशाह इंतजार में हैं कि रखरखाव और मेंटल के लिए मोटी बजट छत्तीसगढ़ भवन के लिए कैसी निकाली जाएगी और डकारी जाए। ।
Compete to Win Big – Play Now! Lucky cola