एल एन वैश्य के 20 वर्ष के संघर्ष उपरांत : आदिवासी महाविद्यालय बस्ती बगरा में स्थापना की हुई घोषणा

0

एल एन वैश्य के 20 वर्ष के संघर्ष उपरांत : आदिवासी महाविद्यालय बस्ती बगरा में स्थापना की हुई घोषणा

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 अकटुबर 2020

गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिला -ब्यूरो चीफ अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका पेन्ड्रा एल.एन.वैश्य के अथक प्रयास को बधाई । जिसके प्रयास से रजत ग्राम वनांचल बस्ती बगरा में आदिवासी महाविद्यालय के स्थापना की स्वीकृति दिये जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं ।

विगत 15-20 वर्षों से लगातर अध्यक्ष एल.एन.वैश्य गायत्री शक्ति अखिल विश्व गायत्री परिवार पेन्ड्रा द्वारा रजत ग्राम बस्ती बगरा वनांचल में उच्च शिक्षा के लिए छग शासन से महाविद्यालय की स्थापना की औचित्य बताते हुऐ मांग कर रहे थे। चूकि बस्तीबगरा आदिवासी अंचल है कृषि कार्य से जो आय होती है उसी से परिवार का पालन पोषण एवं अन्य खर्चे करते है किन्तु मुख्यालय से 40 किलो मीटर दूरी महाविद्यालय पेंड्रा में होने के कारण आने-जाने में आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण बहुतायत छात्र / छात्रा उच्च शिक्षा से वंचित रहते थे मरवाही विधान सभा उप चुनाव में मुख्य मंत्री छग शासन को रजत ग्राम बस्ती बगरा जो कि 30-35 वर्षों से जनप्रतिनिधियों शासन प्रशासन की उपेक्षा से आदिवासी अंचल का समुचित विकास नही हो रहा था जबकि दिग्गज प्रतिनिधियों का क्षेत्र था परन्तु उन्होने हमेशा रजत ग्राम को उपेक्षित रखा । भूपेश बघेल मुख्य मंत्री छग शासन विषय को संज्ञान में लिये था रजत ग्राम बस्ती बगरा में तत्काल महाविद्यालय स्थापना की स्वीकृति प्रदान किया है जिसके लिये गायत्री शक्ति पीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार पेन्ड्रा एवं सदस्य नरेश कुमार गोयल डा.प्रवीण कुमार राय हर्ष छाबरिया एल्डरमेन नगर पंचायत पेन्ड्रा राजेन्द्र कुमार सोनी कपिल कुमार श्रीवास्तव रामनिवास तिवारी के के मिश्रा अक्ष्य नामदेव भोला शंकर श्रीवास्तव आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *