हाथरस प्रकरण विवाद के बीच मुख्यमंत्री ने तोड़ी चुप्पी
हाथरस प्रकरण विवाद के बीच मुख्यमंत्री ने तोड़ी चुप्पी
भुवन वर्मा बिलासपुर 04 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ — महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध और हाथरस कांड में पुलिस और प्रशासन के रवैये पर उठ रहे सवालों के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंँचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड दिया जायेगा जो उदाहरण प्रस्तुत करेगा।आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।

गौरतलब है कि विगत 14 सितंबर को हाथरस जनपद के चंदपा थानाक्षेत्र की रहने वाली एक दलित लड़की की गला दबाकर जान से मारने की घटना सामने आयी , जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी। इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पीड़िता को उपचार के लिये पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहांँ उसकी मौत हो गयी। पीड़िता के मौत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रशासन ने जबरन रात में बिना परिजनों को सूचित किये पुलिस की पहरेदारी में लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस की तरफ से जबरन अंतिम संस्कार कराये जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और इसकों लेकर पुलिस से झड़प भी हुई। वहीं पीड़िता के गांव में मीडिया व नेताओं का तांता लगा हुआ है। लेकिन प्रशासन किसी को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रहा है। इस बात को लेकर इन दिनों पुलिस और प्रशासन लगातार सवालों के घेरे में है।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.