अग्रवाल समाज बिलासपुर द्वारा अभिनव योगदान : कोविड-19 के होम आइसोलेशन मरीज को ऑक्सीजन , दवाईयों सहित अनेक सुविधाएं निशुल्क
अग्रवाल समाज बिलासपुर द्वारा अभिनव योगदान : कोविड-19 के होम आइसोलेशन मरीज को ऑक्सीजन , दवाईयों सहित अनेक सुविधाएं निशुल्क
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 सितंबर 2020
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में करोना के बढ़ते प्रकोप और उसके इलाज हेतु अग्रवाल समाज बिलासपुर ने आपकी सहायता के लिए एक कोविड-19 टीम आपकी आपातकालीन सेवा के लिए गठित की है जो आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी । अलग-अलग समस्याएंं हेतु समाज के वरिष्ठ सदस्यों को प्रभारी नियुक्तत किया गया है जो अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से कर रहे हैं । जिसकी संपूर्ण जानकारी निम्नानुसार है
समाज द्वारा सहयोग :-
कोविड-19 की जांच कराने में उचित मदद की जाएगी।
CA सुरेंद्र अग्रवाल 9425220251
CA विनोद मित्तल 9826166631
आनंद अग्रवाल(LIC) 9827165700
समाज द्वारा दवाइयां:-
केवल आर्थिक जरूरतमंद (होम आइसोलेशन) मरीज को नि:शुल्क दवाइयां एवं इलाज में लगने वाली प्रारंभिक किट डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन पर दी जाएगी।
दीपक मोदी 9826517676
अजय अग्रवाल 9893021647
संदीप अग्रवाल 9827924200
अंकित सिंघल 9424143090
मनीष अग्रवाल 9993232169
समाज द्वारा ऑक्सीजन:-
कोविड मरीज (होम आइसोलेशन) हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर की निशुल्क व्यवस्था दी जाएगी।
दीपक मोदी 9826517676
संदीप अग्रवाल 9827924200
समाज द्वारा एंबुलेंस :-
मरीज को शिफ्ट करने न्यूनतम शुल्क पर एवं जरूरतमंद को निशुल्क एंबुलेंस सुविधा प्रदान की जाएगी।
अमित चौधरी 9827878150
राकेश गोयल 9893246000
विकास निशानियां 9179850001
अभिषेक सुल्तानिया 9425220343
समाज द्वारा अस्पतालों की जानकारी:-
विभिन्न कोविड अस्पतालो में बिस्तर की उपलब्धता की जानकारी प्रदान की जाएगी।
CA सुरेंद्र अग्रवाल 9425220251
CA विनोद मित्तल 9826166631
आनंद अग्रवाल(LIC) 9827165700
समाज द्वारा डॉक्टर परामर्श :-
होम आइसोलेशन के मरीज के लिए न्यूनतम शुल्क पर एवं आर्थिकरूप से जरूरतमंदों को नि:शुल्क दिया जाएगा। डॉक्टर से परामर्श एवं इनके मिलने या बात करने का समय के लिए दूसरे मैसेज को देखने की कृपा।
डॉ.पवन अग्रवाल
डॉ.देवेंद्र सिंह
डॉ.दीपक गुप्ता
समाज द्वारा एयर एंबुलेंस :-
कोविट 19 के गंभीर मरीज को एयर एंबुलेंस द्वारा बाहर ले जाने में मार्गदर्शन किया जाएगा।
CA सुरेंद्र अग्रवाल 9425220251
CA विनोद मित्तल 9826166631
आनंद अग्रवाल(LIC) 9827165700
समाज द्वारा निःशुल्क भोजन:-
कोविड 19 मरीज व परिजनों को नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की जाएगी।
संजय मित्तल 9827150171
अजय तायल 7697693000
अग्रवाल समाज बिलासपुर
Escape reality with thrilling online games at your fingertips Lucky cola