सिम्स प्रबंधन से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नाराज ,कर सकते हैं फिर बड़ी सर्जरी
भुवन वर्मा, बिलासपुर। बिलासपुर दौरे पर रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से शहर पहुंचे और निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात मंत्री सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए,जिसके बाद वे पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि सालों से सिम्स बीमार पड़ा है जिसे ठीक करने में अभी समय लगेगा,उन्होंने कहा कि सिम्स की व्यवस्था में सुधार लाने प्रयास किया जा रहा है। पर लक्ष्य बड़ा है और कोई भी सुधार नही हुआ है ये कह कर मैं काम करने वालों को हतोत्साहित नहीं करना चाहता,स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि काम हो रहा है और सुधार भी हो रहा है पर मैं ये मानता हूं कि अभी और सुधार की आवश्यकता है,वही सिम्स में दवाइयों की कमी पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने बताया की प्रदेश भर में कई प्रकार की 601 दवाइयों के टेंडर लगे है लेकिन कंपनियां रुची नही दिखा रही है, पर जल्द कोई न कोई व्यवस्था करने की बात उन्होंने कही, वही मंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी सर्जरी करने के संकेत दिए है उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था की ज़िम्मेदारी प्रमुख व्यक्ति पर आती है पर प्रथम जवाबदारी विभागीय मंत्री की है लेकिन अधिकारियों को भी अपने कर्तव्यो को समझ ने की ज़रूरत है। अगर अभी भी अधिकारी सिम्स को व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं तो एक बार फिर विभाग में बड़ी सर्जरी की जाएगी। उन्होंने ऑफ द रिकार्ड पत्रकरो से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिससे ये साफ हो गया है कि स्वास्थ्य मंत्री सिम्स प्रबंधन को ठीक करने काफी गंभीर है,उन्हें सिम्स में होने वाली सारी घटना की जानकारी है कौन कहा से पैसे कमा रहा और कौन सिम्स में आने वाले मरीजों को कमिशनखोरी के चक्कर मे प्राइवेट हॉस्पिटल भेज रहा है।