दंतेवाड़ा में उप चुनाव 23 सितंबर 2019 को
भुवन वर्मा ,,25 अगस्त 2019
रायपुर।: उपचुनाव छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा, केरला के पाला, त्रिपुरा बधरघाट और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक साथ आयोजित की जायेगी। उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन इसी महीने की 28 तारीख को जारी होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 4 सितंबर होगी, 5 को नामांकन की स्क्रूटनी और 7 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे।
दंतेवाडा में विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान
दंतेवाडा में विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान
रायपुर– निर्वाचन आयोग ने रविवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और 27 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई थी, जिसकी वजह से यह सीट खाली हुई थी।
भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के साथ ही केरला, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट के लिए तारीख का ऐलान किया है। दंतेवाड़ा में विधानसभा का उपचुनाव 23 सितंबर को होगा, और मतगणना 27 सितंबर को होगी।
Тут можно преобрести несгораемый сейф купить сейфы пожаростойкие
Тут можно преобрести купить огнестойкий сейф огнеупорный сейф