चेन्नई सुपर किंग ने पाँच विकेट से जीता पहला मैच

0

चेन्नई सुपर किंग ने पाँच विकेट से जीता पहला मैच

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 सितंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट.

यूएई (दुबई) – इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का तेरहवाँ सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में प्रारंभ हुआ। आईपीएल 2020 का उद्घाटन मैच पिछले विजेता मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुआ। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सौरभ तिवारी के 44 रन एवं डिकाक के 33 रन की मदद से कुल 162 रन बनाये। मुंबई से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने शुरुआत बेहद खराब रही थी। महज़ छह रनों के स्कोर पर चेन्नई ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ खो दिये थे। मुरली विजय 01 और शेन वॉटसन 04 रन बनाकर पवेलियन लौट गये थे। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 162 रन बनाये थे। मुंबई के लिये सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये , इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला। सौरभ के अलावा सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने 20 गेंदो में पांँच चौको की मदद से 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी नगिदी ने चार ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिये वहीं रविंद्र जडेजा और दीपक चहर को दो-दो सफलता मिलीं। इस तरह चेन्नई ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर आईपीएल के पहले मैच में जीत दर्ज की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *