क्रिकेट का आईपीएल महाकुंभ आज से दुबई में

0

क्रिकेट का आईपीएल महाकुंभ आज से दुबई में

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 सितंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुबई (यूएई) — लम्बे समय तक इंतजार के बाद क्रिकेट के दुनियाँ की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का तेरहवाँ सीजन आज से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे प्रारंभ होने जा रहा है। आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में आज एक दूसरे के सामने होंगी। दोनो ही टीमें सितारों से सजी है , जिसमें दोनों टीमें लीग की विजयी शुरूआत चाहेंगी लेकिन राह किसी भी आसान नहीं रहेगी। इससे पहले टोनों टीमों के बीच पिछली बार मुकाबला आईपीएल के बारहवें सीजन के फाइनल में हुआ थाजिसमें मुम्बई ने चेन्नई को एक रन से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। दोनो टीमों के बीच आईपीएल मे अब तक 30 मैच हुये हैं जिसमें से मुम्बई ने 18 और चेन्नई ने बारह मैच जीते हैं। आज आईपीएल शुरू होने के साथ ही यूएई ऐसा पहला देश बन जायेगा जहाँ आईपीएल का दो बार आयोजन होगा। यूएई वो जगह है जहां कई खिलाड़ी अभी तक नहीं खेले हैं और पहली बार वहां की पिचों पर अपनी किस्मत आजमायेंगे। आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी बार है कि पूरा आईपीएल भारत के बाहर आयोजित किया जायेगा। इससे पहले 2009 में लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। वहीं वर्ष 2014 में आईपीएल का पहला हाफ यूएई में खेले गया था और इसका कारण भी लोकसभा चुनाव ही था। वैसे तो आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में ही होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल टूर्नामेंट अब यूएई के तीन शहर अबु धाबी, दुबई, शारजाह में आईपीएल बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जायेगा। चूकि दर्शक हमेशा से आईपीएल की सबसे अहम कड़ी रहे हैं और ऐसे में इनके बिना आईपीएल खेलना और टीवी पर देखना थोड़ा अजीब तो जरूर होगा। हालांकि टीवी पर इसे करोड़ों लोगों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है। वहीं दर्शकों के तालियों और शोर के बिना खिलाड़ी अपने आप को कैसे प्रेरित रखते हैं यह देखना भी दिलचस्प होगा। इस साल 53 दिन तक चलने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जायेंगे। इस लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब आईपीएल 2020 का फाइनल वीकेंड पर नहीं खेला जायेगा। इस बार IPL बायो सिक्योर एन्वायरमेंट में खेला जायेगा। सभी फ्रेंचाइजी टीमें और टूर्नामेंट से जुड़े लोग बायो बबल में रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के तेरहवें संस्करण में मीडिया की मौजूदगी नहीं होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *