केदार द्वीप में हुआ हरिहरात्मक यज्ञ का शुभारंभ
केदार द्वीप में हुआ हरिहरात्मक यज्ञ का शुभारंभ
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 सितंबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर — समीपस्थ हरिहर क्षेत्र केदारद्वीप ( मदकू) सरगांव में एक माह चलने वाला हरिहरात्मक आराधना महोत्सव का शुभारंभ आज पंचांग पूजन , वेदी पूजन एवं आचार्य वरण के साथ वैदिक रीति से प्रारंभ हुआ। गौरतलब है कि आचार्य झम्मन शास्त्री जी के प्रधानयज्ञाचार्यत्व व संत श्री रामरुपदास महात्यागी जी के संरक्षण में विद्वत आचार्यगण यज्ञ संपन्न करा रहे हैं।श्री हरिहरात्मक आराधना महोत्सव का सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ , विश्वशांति एवं सर्वजन कल्याणार्थ , गौमाता संरक्षण , पर्यावरण शुद्धि , महामारी संकट निवारणार्थ आदि तथा क्षेत्र के सुख, शांति , समृद्धि जैसे समष्टिहित की भावना से आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिये सत्संग सेवा समिति केदारद्वीप एवं पुरी शंकराचार्य जी द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के सदस्यगण व्यवस्था संचालित कर रहे हैं। वर्तमान महामारी के संकट काल में श्री गोवर्धन मठ पुरी में पूज्यपाद शंकराचार्य जी के सानिध्य में सनातन धर्म तथा राष्ट्ररक्षा जनजागरण अभियान हेतु आधुनिक यांत्रिक विधा से विज्ञान , अर्थ , राजनीति , राष्ट्र रक्षा आदि विषयों पर विशेषज्ञों को सम्मिलित कर सनातन वैदिक शास्त्रसम्मत राष्ट्र एवं समाज निर्माण हेतु विचार धारा प्रस्फुटित की जा रही है। वहीं पूरे राष्ट्र में युवाओं की टीम आदित्य वाहिनी पुरी शंकराचार्य जी के संदेशों को प्रसारित करने एवं सनातन संस्कृति की मूल धारा से लोगों को जोड़ने हेतु अभियान चला रही है। मातृशक्ति आनन्द वाहिनी द्वारा संचालित “गृह बने गुरूकुल” अभियान के तहत बच्चों में संस्कारित शिक्षा की अलख जगा रही हैं । इसी पुनीत क्रम में छत्तीसगढ़ में आराधना अनुष्ठान के द्वारा लोगों को सनातन संस्कृति की मुख्य धारा में जोड़ने का अभिनव प्रयास है। संकल्प है कि पूरे देश में आध्यात्मिक वातावरण तैयार हो तथा हम सनातनी हिन्दू राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर हो। इस अभियान के तहत श्री गोवर्धन मठ पुरी में 24 सितंबर से हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन आयोजित है। केदारद्वीप में आयोजित हरिहरात्मक यज्ञ भी उपरोक्त अभियानों की ऋंखला का ही स्वरुप है।
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola