बिलासपुर जल संसाधन में भी कोरोना संक्रमण सक्रिय : रोस्टर अनुसार या दफ्तर का पूर्ण डाउन से ही रोकथाम संभव

0

बिलासपुर जल संसाधन में भी कोरोना संक्रमण सक्रिय : रोस्टर अनुसार या दफ्तर का पूर्ण डाउन से ही रोकथाम संभव

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 सितंबर 2020

बिलासपुर । कोरोना की मार आमजन के साथ में सभी शासकीय दफ्तर भी पूरी तरह चपेट में हैं । उधर राजधानी के जल संसाधन विभाग के दो मुख्य अभियंता कार्यालय समेत संभागीय उप संभागीय कार्यालयों को बंद कर दिया गया है । वही मुख्य अभियंता कार्यालय शिवनाथ भवन में कर्मचारियों की मौजूदगी का रोटेशन लागू है ।

इधर बिलासपुर नगर में कोरोना हाइयेस्ट सूचकांक को छूते हुए तेजी से अग्रसर है । वही बिलासपुर जल संसाधन में हसदेव कछार ,खारंग , बांगो में स्थिति भयावह बनती जा रही है । जल संसाधन परिसर में अब तक 10 पॉजिटिव केस निकल चुके हैं । गत दिवस संसाधन में कार्यरत महिला के पति का कोरोना से निधन हो चुका है । इस वैश्विक महामारी पर चर्चा करते हुए खारंग के ई ई आरपी शुक्ला ने बताया कि हमने अकाउंट सेक्शन पूरी तरह बंद कर दी है । इस्टैब्लिशमेंट और टेक्निकल में आवश्यकतानुसार स्टाफ को बुलाया जाता है तीनों ए ई को जरूरत हो तब उन्हें कॉल कर किया जाता है। इसी विषय पर बांगो के ई ई उइके जी से भी बात करने की कोशिश की गई। वही हसदेव कछार के सोमवारा जी से भी जिनका मोबाइल बंद बताया । ई ई आर पी शुक्ला खारंग ने कहा की चैन ब्रेकिंग हेतु सभी बाजार व दफ्तर लॉक होने से ही कोरोना कन्ट्रोल संभव होगा । यह काम शासन जिला कलेक्टर के द्वारा ही संभव है ।इस पर जिला प्रशासन को गंभीरता से विचार करनी चाहिए। अन्यथा शहर का शहर श्मशान घाट में तब्दील हो जाएगा । नगर के सभी व्यवसायिक संगठनों , सामाजिक संगठनों को स्वतह संज्ञान में लेते हुए एक बार फिर लॉक डाउन की स्थिति निर्मित करनी होगी । तभी इस वैश्विक से महामारी को कंट्रोल किया जा सकता है ।
इधर कुछ में अस्पतालों में बेड तो है पर पूछने वाले कोई नहीं है । इस जिला प्रशासन भी मौन साधी हुई है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *