राजनांदगांव जिला में कोरोना हाई सूचकांक पर : कलेक्टर वर्मा ने अत्यंत सावधानी से रहने हेतु की अपील
राजनांदगांव जिला में कोरोना हाई सूचकांक पर : कलेक्टर वर्मा ने अत्यंत सावधानी से रहने हेतु की अपील
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 सितंबर 2020
राजनांदगांव। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में जिले की जनता से बेहद सावधानी और संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने अपील में कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बचाव ही सबसे आसान तरीका है। संयम और सावधानी से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है और स्वयं एवं परिवार को तथा समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। श्री वर्मा ने राजनांदगांव शहर में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए कहा है कि नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अत्यावश्क कार्य के बिना घरों से न निकले। बहुत जरूरी काम से घर से निकले तो मास्क जरूर लगाए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर कोरोना जांच कराएं और रिपोर्ट आने तक घर में आईसोलेशन में ही रहे। उन्होंने कहा कि जानकारी छुपाने से परिवार के अन्य सदस्यों में संक्रमण का खतरा बढ़ता है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए सभी सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं।