महामहिम रमेश बैस को समाज गौरव सम्मान

0

त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा समाज को प्रेरणा डॉ. खूबचंद बघेल जैसे जननायकों से मिली है उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़कर देश और समाज को मजबूत बनाना है

 August 20, 2019

त्रिपुरा के राज्यपाल का प्रदेश कुर्मी समाज ने किया सम्मान

भुवन वर्मा,,भिलाई । त्रिपुरा राज्य के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस का प्रदेश समाज द्वारा20 अगस्त को कला मन्दिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित समाज गौरव सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ धरम लाल कौशिक, सांसद विजय बघेल, पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक नारायण चंदेल, केशव चंद्रा, श्रीमती ममता चंद्राकर, श्याम बैस, मन्नूलाल परगनिहा,प्रीतपाल बेलचंदन, लता चंद्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कुर्मी समाज के अनेक मंडलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने समाज के सदस्यों से कहा कि त्रिपुरा से अभी आप लोगों के बीच आया हूँ। आप लोगों से गहरा प्यार मिला है। आपने जो सम्मान दिया, मैं अभिभूत हूँ। समाज को प्रेरणा डॉक्टर खूबचंद बघेल जैसे जननायकों से मिली है। उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़कर देश और समाज को मजबूत बनाना है। कार्यक्रम के आरंभ में सांसद विजय बघेल ने त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस के सार्वजनिक जीवन की सुदीर्घ यात्रा से परिचय कराया। कार्यक्रम में समाज के सभी गौरव सदस्यों का सम्मान किया गया। गोपाल वर्मा,रिपुसूदन वर्मा, के एल वर्मा राजेन्द्र हरमुख,कमल वर्मा, ललित बघेल,अनिता वर्मा, सरस्वति वर्मा,रितुराज वर्मा, संदीप वर्मा,सुषमा नायक तारा चंद्राकर सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *