मास्क लगाओ महाअभियान के अंतर्गत: गोवर्धन चौराहे मथुरा में वितरण किया गया 8500 मास्क
मास्क लगाओ महाअभियान के अंतर्गत: गोवर्धन चौराहे मथुरा में वितरण किया गया 8500 मास्क
भुवन वर्मा बिलासपुर , छत्तीसगढ़ 1 सितम्बर 2020
मथुरा । गत दिवस मास्क लगाओ महाअभियान के अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के मथुरा महानगर महिला प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा गोवर्धन चौराहा मथुरा पर मास्क लगाओ अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ एसपी ट्रैफिक कमल किशोर के द्वारा किया गया l मास्क लगाओ महाअभियान के अंतर्गत पैदल चलने वाले लोगों के साथ साईकिल, टू व्हीलर, ई-रिक्शा, टेंपो ,बस में चलने वाले लोगों में जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था एसपी ट्रैफिक कमल किशोर के साथ ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित व टीम। के साथ लोगों को जागरूक करते हुए सबको निशुल्क मास्क ट्रस्ट की तरफ से दिए गए l इस अभियान के अंतर्गत लोगों को 8500 मास्क दिए गए l इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने कहा कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा चलाई गई मुहिम बहुत ही सराहनीय है इससे लोग जागरूक हो रहे हैं जो लोग अब मास्क नहीं लगाएंगे उनका यातायात पुलिस कड़ाई से पालन करते हुए चालान करेगी मास्क चालान पहली बार में ₹500 दूसरी बार में ₹1000 और तीसरी सख्त कार्रवाई है इसलिए सभी लोग वृश्चिक महामारी कोविड-19 से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी टीम लगातार इस मुहिम को चल आ रही है अब तक हमने 35000 हजार लोगों को निशुल्क मास्क लबांट चुके हैं और आगे भी यह महअभियान लगातार चलता रहेगा l एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि हम सब को ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह पर गर्व है कि देश विदेश में भी सहयोग कर रहे हैं व World Record भी मिल गया है मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं मथुरा महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता उपाध्याय ने कहा हमने आज महिलाओं के लिए महाजागरूकता अपनी टीम के साथ जनपद में बढ़ते हुए वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 बीमारी को देखते हुए हमारी टीम के द्वारा चलाया जा रहा है महाअभियान जिससे लोग जागरूक हो सके और अपने परिवार और अपने समाज को इस बीमारी से बचा सके l श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती सरोज गोला, श्रीमती शिवानी चौधरी, सुश्री पूजा सिसोदिया, सुरेश चंद गुप्ता, बृजेश शर्मा ,आचार्य लक्ष्मी कांत शास्त्री ,अर्जुन पंडित ,अनूप चतुर्वेदी मुकेश चंद्र गुप्ता , विष्णु उपाध्याय कुलदीप शास्त्री
महाअभियान में शामिल है l
Escape reality with thrilling online games at your fingertips Lucky cola