प्रणब दा का जाना हम सबके लिए राष्ट्रीय क्षति : डॉ. महंत
प्रणब दा का जाना हम सबके लिए राष्ट्रीय क्षति : डॉ. महंत
भुवन वर्मा विलासपुर 31 अगस्त 2020
नई दिल्ली ।भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता प्रणब मुखर्जी के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. महंत ने कहा है कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से व्यक्तिगत क्षति हुई है और इस दुखद खबर से मन भी बेहद दुखी है। कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक प्रणब दा को संसदीय कार्यकाल का काफी लंबा अनुभव रहा और उनके इस अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी को भी मिलता रहा। उनके साथ मुझे भी कार्य करने का अवसर मिला जब केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्यमंत्री था। उस कार्यकाल में प्रणब दा को बस्तर जैसे बीहड़ जिले का भी दौरा कराया गया जहां उन्होंने आदिवासियों को काफी करीब से जाना व समझा। डॉ. महंत ने कहा कि प्रणब दा का जाना हम सबके लिए राष्ट्रीय क्षति है। वे पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित राजनीतिक कद्दावर व्यक्तित्व थे। राजनीति में समाज सेवा के जरिए उन्होंने अपनी राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनायी एवं केन्द्रीय मंत्री से लेकर राष्ट्रपति होने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ। डॉ. महंत ने दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भी प्रणव दा के निधन पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया है ।
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola