राहत भरी खबर-एयरपोर्ट के लिए.. विधायक शैलेश, विधायक श्रीमती रश्मि सिंह : विधानसभा सत्र के दौरान अशासकीय संकल्प के द्वारा मांग कर चुके हैं बिलासा के नाम से हो
राहत भरी खबर-एयरपोर्ट के लिए..
विधायक शैलेश, विधायक श्रीमती रश्मि सिंह : विधानसभा सत्र के दौरान अशासकीय संकल्प के द्वारा मांग कर चुके हैं बिलासा के नाम से हो
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अगस्त 2020
रायपुर । पिछले विधानसभा सत्र के दौरान विधायक शैलेश पांडे एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह संसदीय सचिव द्वारा विधानसभा में अशासकीय संकल्प के माध्यम से यह मांग रखी थी कि बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना बिलासा के नाम से हो । इसके अतिरिक्त वे मुख्यमंत्री भूपेश से भी इस बारे में व्यक्तिगत चर्चा कर मांग रखी थी । जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना बिलासा देवी के नाम से हो । बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह के चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम वीरांगना बिलासा के नाम पर हो विधान सभा में अशासकीय संकल्प पत्र से अंचल के प्रबुद्ध जन एवं आमजन आश्वस्त हैं की उनकी मांग निश्चित ही पूरी होगी ।
हाल ही में बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़े जाने के लिए अनुमति मिली है,अब चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट नियमित हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।
इसके साथ ही बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण बिलासा के नाम पर करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।बिलासा कला मंच के संयोजक सोमनाथ यादव ने बताया कि बिलासा केवटिन के नाम पर ही बिलासपुर का नाम पड़ा है,बिलासा केवटिन एक अत्यंत वीरांगना महिला थी,तत्कालीन रतनपुर के राजा कल्याण साय ने बिलासा की बहादुरी से प्रसन्न होकर उसे एक जागीर सौंपी थी, अरपा नदी के आस पास का यही क्षेत्र आज बिलासपुर नगर के रूप में विस्तृत है।बिलासा के नाम पर छ ग सरकार द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार भी दिया जाता है,और इनके नाम पर लोक कलाओं का महोत्सव बिलासा महोत्सव के नाम से हर साल बिलासपुर में आयोजित किया जाता है।बिलासा केवल निषाद समाज नहीं वरन् पूरे बिलासपुर में देवी की भांति मान्यता रखती हैं।
बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा का नाम पर रखने की मांग जोर पकड़ रही है,और इस मांग को कई संगठनों का निर्विवाद समर्थन भी मिल रहा है।
Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola