बिलासा के नाम से हो -बिलासपुर एयरपोर्ट : उठी मांग
बिलासा के नाम से हो -बिलासपुर एयरपोर्ट : उठी मांग
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अगस्त 2020
बिलासपुर।हाल ही में बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़े जाने के लिए अनुमति मिली है,अब चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट नियमित हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।
इसके साथ ही बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण बिलासा के नाम पर करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।बिलासा कला मंच के संयोजक एवम् पूर्व में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री सोमनाथ यादव ने बताया कि बिलासा केवटिन के नाम पर ही बिलासपुर का नाम पड़ा है,बिलासा केवटिन एक अत्यंत वीरांगना महिला थी,तत्कालीन रतनपुर के राजा कल्याण साय ने बिलासा की बहादुरी से प्रसन्न होकर उसे एक जागीर सौंपी थी, अरपा नदी के आस पास का यही क्षेत्र आज बिलासपुर नगर के रूप में विस्तृत है।बिलासा के नाम पर छ ग सरकार द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार भी दिया जाता है,और इनके नाम पर लोक कलाओं का महोत्सव बिलासा महोत्सव के नाम से हर साल बिलासपुर में आयोजित किया जाता है।बिलासा केवल निषाद समाज नहीं वरन् पूरे बिलासपुर में देवी की भांति मान्यता रखती हैं।
बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा का नाम पर रखने की मांग जोर पकड़ रही है,और इस मांग को कई संगठनों का निर्विवाद समर्थन भी मिल रहा है।
About The Author



Challenge yourself and dominate the leaderboard Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.