मदकूद्वीप के बीच बाढ़ में फंसी श्यामा को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बचाई : अब आचार्य रामरूप दास महात्यागी के सानिध्य में सुरक्षित

1012
IMG-20200831-WA0014

मदकूद्वीप के बीच बाढ़ में फंसे श्यामा को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बचाई : अब आचार्य रामरूप दास महात्यागी के सानिध्य में सुरक्षित


भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अगस्त 2020

बिलासपुर ।गत दिवस सक्रिय मानसून के चलते अंचल में भारी बारिश के उपरांत धमतरी गंगरेल बांध से छोड़े गए पानी बिल्हा ,मल्हार, सरगांव, मदकू द्वीप,अमलडीहा क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है ।
वही मदकूद्वीप के रामाश्रय आश्रम की नन्हीं श्यामा को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने जीवन दान देते हुए बाहर निकाला है । आश्रम के आचार्य गुरु जी रामरूपदास महात्यागी


“रामाश्रय” आश्रम
श्री हरिहरक्षेत्र केदारद्वीप (मदकू) जिला:- मुंगेली(छग) ने बताया कि श्यामा दो दिन की थी तब उनकी मां परलोक सिधार गई थी । तब से आचार्य रामरूप दास जी बॉटल से दूध पिला कर श्यामा बछड़े को जीवित रखे हुए हैं । आज
श्यामा दो माह की है ,
रामाश्रय कुटिया में महा त्यागी जी के सानिध्य में अन्य बछड़ो व गायों के साथ स्वस्थ जीवन यापन कर रही है । फिर हाल अभी आचार्य जी के साथ श्यामा का जीवन यापन चल रहा है । गत दिवस के आपदा में बाढ़ में घिरी मदकू की श्यामा को रेस्क्यू टीम ने सकुशल बचा लिया ।
रामरूप दास महात्यागी आचार्य जी ने एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक जानकारी देते हुए कहा कि
शिवनाथ नदी ही दो धाराओं में बंटकर बीच मे मदकूद्वीप का निर्माण हुआ है इसमे से एक धारा में ईशानकोण (उत्तर पूर्व) पर 22° डीग्री पर मुडकर बहने के कारण लस स्थल पर विषेश पुण्य लाभ होता है । इस अद्भुत स्थान में किसी भी जप अनुष्ठान संपन्न होना अति उत्तम माना जाता है ।

आगे उन्होंने बताया कि 18 सितंबर2020 से मदकू द्वीप रामाश्रय परिसर में एक विशेष महायज्ञ का आयोजन होने वाला है । जो पूरे अतिमास में एक माह तक चलेगा । इसमें शामिल होकर समस्त श्रद्धालु जन पुण्य के भागीदार बन अपने जीवन को धन्य बना सकतें हैं ।

About The Author

1,012 thoughts on “मदकूद्वीप के बीच बाढ़ में फंसी श्यामा को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बचाई : अब आचार्य रामरूप दास महात्यागी के सानिध्य में सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed