नक्सल समस्या के खात्मे के लिए शाह ने कसी कमर, 26 को अहम बैठक
- छग समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया
नई दिल्ली । आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ आर-पार की लड़ाई (fight) शुरू कर चुके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) अब नक्सल समस्या (naxalism) के खात्मे (eradicate) की ओर अग्रसर दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) समेत नक्सल प्रभावित 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) की बैठक बुलाई है। बैठक में इन राज्यों के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) को भी बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि बैठक में गृहमंत्री शाह नक्सल समस्या (naxalism) से निपटने के लिए अब तक हुए काम और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे। जिसकी वजह से समझा रहा है कि बैठक में नक्सलवाद (naxalism) को जड़ से खत्म करने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।