गौठानों का गोबर अब पैकेट में : वर्मी कंपोस्ट खाद के रूप में सोसायटियां करेंगी विक्रय , हर ब्लॉक में दो पैकेजिंग यूनिटों की होगी स्थापना

0
IMG-20200827-WA0025

गौठानों का गोबर अब पैकेट में
: वर्मी कंपोस्ट खाद के रूप में सोसायटियां करेंगी विक्रय
, हर ब्लॉक में दो पैकेजिंग यूनिटों की होगी स्थापना

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अगस्त 2020

रायपुर / बलौदा बाजार। जिले के गौठानों में बनी वर्मी कंपोस्ट खाद बहुत जल्द ब्रांड नेम के साथ पैकिंग में बिकती हुई नजर आएगी। मार्केटिंग का जिम्मा सहकारी समितियों को दिए जाने का फैसला लिया जा चुका है। जिले में बन रही पैक्ड वर्मी कंपोस्ट खाद का नाम और वजन पर फैसला अगले सप्ताह तक तय किए जाने के प्रयास हैं।

प्रदेश में बलौदा बाजार जिला ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है जिसके गौठानों में बनाया गया वर्मी कंपोस्ट खाद ब्रांड नेम के साथ पैकिंग में बिकता हुआ नजर आने वाला है। जिला प्रशासन ने इसके लिए जो प्लान तैयार किया हुआ है उस पर ना केवल काम चालू किया जा चुका है बल्कि पैकेजिंग मैटेरियल और पैकेजिंग यूनिट की खरीदी की तैयारी भी शुरू कर दी है। और तो और किसी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के पहले आने वाली मार्केटिंग की दिक्कत भी दूर कर ली गई है। फील्ड वर्क पूरा कर लिए जाने के बाद अब केवल नाम और पैकिंग के वजन पर फैसला शेष रह गया है। जिस पर अगले सप्ताह तक परिणाम आने की संभावना है।

हर ब्लाक में दो यूनिट

ब्रांड नेम के साथ जो पैक्ड वर्मी कंपोस्ट खाद बाजार में आने वाली है उसकी पैकिंग के लिए हर ब्लाक में दो यूनिट लगाए जाएंगे। इन दोनों यूनिटों का काम दो पुरुष स्व सहायता समूह करेंगे । यह समूह अपने ब्लॉक के गौठान में बने वर्मी कंपोस्ट खाद की पैकिंग यूनिट में लाकर करेंगे। इसके एवज में इन्हें शासन द्वारा प्रति पैक के लिए तय राशि दी जाएगी। बाद में पैक्ड वर्मी कंपोस्ट खाद वापस गौठानों में पहुंचेंगे।



सोसायटियां करेंगी विक्रय

योजना के मुताबिक पैक्ड वर्मी कंपोस्ट खाद का विक्रय सोसायटियों को करना होगा। विक्रय के लिए जैसा प्लान है उसके अनुसार पैक्ड वर्मी कंपोस्ट खाद की खरीदी के लिए संबंधित किसान को सोसायटियों से खरीदी की मात्रा बतानी होगी। तय कीमत की राशि चुकानी होगी। जिसके बाद संबंधित सोसायटी अपने क्षेत्र के गौठान के नाम से पर्ची काट कर देंगी। जहां से किसान चाही गई मात्रा में इस खाद का उठाव कर सकेंगे। इस तरह यह खाद किसानों तक पहुंचेगी।

अगले सप्ताह तक अंतिम फैसला

गौठानों में गोबर खरीदी से लेकर भुगतान के काम के हर चरण में नजर रख रहा जिला प्रशासन इस बात का प्रयास कर रहा है कि बहुत जल्द ब्रांड नेम और वजन की मात्रा तय कर ली जाए। इसके लिए राजधानी से मिलने वाली हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जैसे संकेत मिल रहे हैं उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक इस पर फैसला आ सकता है।

गौठान, गोबर और निर्माण

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में प्रारंभ में 87 गौठानों को गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण के लिए पंजीकृत किया जा चुका है। इसमें से 8 गोठानों में वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण और विक्रय शुरू हो गया है। अब तक यह 87गौठान 13 हजार 354 क्विंटल गोबर की खरीदी कर चुके हैं तो 71 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण भी किया जा चुका है। इसमें से 40 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद का विक्रय भी किया जा चुका है।
वर्जन

जिले के गौठानों में बनी वर्मी कंपोस्ट खाद बहुत जल्द विक्रय के लिए पैकिंग में उपलब्ध होगी इन्हें सोसायटियों के माध्यम से विक्रय किया जाएगा। ब्रांड और वजन की मात्रा पर अगले सप्ताह तक फैसला लिया जा सकता है।

  • सुनील कुमार जैन ,कलेक्टर, बलोदा बाजार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *