पचपन लाख रुपये के दानदाता पं. जगदीश दुबे नही रहे

0
images - 2020-08-26T235341.231

पचपन लाख रुपये के दानदाता पं. जगदीश दुबे नही रहे

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चाँपा — गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भगवान परशुराम सामुदायिक भवन के विस्तार के लिये पचपन लाख रूपये दान देने वाले विप्र गौरव पं. जगदीश प्रसाद दुबे जी अभी रात्रि 08:00 बजे रायपुर में दु:खद निधन हो गया । देवतुल्य पुरुष की यही पहचान होती है जैसे उनको अपने ब्रह्मलीन होने का पहले ही एहसास हो गया था , तभी तो गणेश चतुर्थी के कुछ दिन पूर्व परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन के प्रमुख अपने भतीजे पद्मेश शर्मा के समक्ष भवन विस्तार के लिये दान का संकल्प हुआ जो संगठन के द्वारा फलीभूत हुआ । गणेश चतुर्थी के दिन भूमि पूजन तथा दानदाता दंपत्ति का संगठन के द्वारा उनका सम्मान व उनके इस अमूल्य योगदान के लिये कृतज्ञता ज्ञापित किया गया। अपना संकल्प पूरा कर पं. जगदीश दुबे जी आज ब्रह्मलीन हो गये । आज भले ही वो शारिरिक रूप से हमारे बीच नहीं रहे परंतु उनके योगदान से निर्मित होने वाले सर्वसुविधायुक्त भगवान परशुराम सामुदायिक भवन के रुप में उनकी स्मृति हमेशा समाज में कालजयी रहेगी। उनके गोलोकधाम गमन पर भगवान परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कल भैंसा बाजार मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार में कोरोना संकट के समय में सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों के साथ शामिल होने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed