आज सत्र में दिवंगत नेताओं को दी गयी श्रद्धांजलि

2
images - 2020-08-24T183905.531

आज सत्र में दिवंगत नेताओं को दी गयी श्रद्धांजलि

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर —  कोरोना संकट के बीच चार दिवसीय विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही आज शुरू हुई। मानसून सत्र के पहले दिन आज सदन में दिवंगत नेताओं अजीत जोगी , डी०पी० धृतलहरे , बलिहार सिंह , पूर्व सांसद रजनीगंधा देवी और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डा० चरणदास महन्त एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , रेणु जोगी , बृजमोहन अग्रवाल ,टी० एस० सिंहदेव , धरमजीत सिंह ,अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन को प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति बताया। मुख्यमंत्री बघेल ने डीपी धृतलहरे को याद कर कहा कि वे काफी सक्रिय नेता थे। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभा में उनके साथ काम करने का अवसर मिला। सामाजिक रुप से और क्षेत्र के विकास के लिये भी वे सक्रिय रहा करते थे। उनके जाने से अपूरणीय क्षति हम सबको हुआ। उन्होंने जो काम किया वह हमेशा याद किये जायेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने भारत-चीन सीमा में शहीद हुये जवानों को भी श्रद्धांजलि दी।

About The Author

2 thoughts on “आज सत्र में दिवंगत नेताओं को दी गयी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *