आर्यसमाज प्रधान दयाराम वर्मा नही रहे

1
IMG-20200824-WA0001

आर्यसमाज प्रधान दयाराम वर्मा नही रहे

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ गो सेवा संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता श्रीमति अनिता वर्मा के ससुरजी दयाराम वर्मा ( रिटायर्ड पोस्टमास्टर ) का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया है। कोविड 19 के नियमों का परिपालन करते हुये उनका अंतिम संस्कार आज 11:00 बजे डुँडा मुक्तिधाम रायपुर में उनके ज्येष्ठ पुत्र गजेन्द्र वर्मा द्वारा किया जायेगा। गौरतलब है कि वर्मा जी आर्यसमाज बैजनाथ पारा के प्रधान और गजेन्द्र वर्मा , जितेंद्र वर्मा भूषण वर्मा के पिताजी थे। वे अपने पीछे चार बहु ,चार पोते और चार पोतियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। गो सेवा प्रमुख अरविन्द तिवारी , खगेश्वर चौबे सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और गोलोक धाम में निवास देने की प्रार्थना की है।

About The Author

1 thought on “आर्यसमाज प्रधान दयाराम वर्मा नही रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed