अब पाउडर फॉर्म में यूरिया “तुरंत” : नाम है” इंस्टा ग्रोमोर” परंपरागत यूरिया से ज्यादा असरकारी
अब पाउडर फॉर्म में यूरिया “तुरंत” : नाम है” इंस्टा ग्रोमोर” परंपरागत यूरिया से ज्यादा असरकारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 अगस्त
भाटापारा- क्या यूरिया नहीं मिल रही है? या ज्यादा पैसे देने पर मिल रही है ? या फिर उसके साथ कुछ और लेना जरूरी है? जैसी स्थितियों के बीच यूरिया के जरूरतमंद किसानों के लिए खुशखबरी। इंस्टा ग्रोमोर नाम है इस नए उर्वरक का । जो ऐसे वक्त में यूरिया के विकल्प के रूप में सहज और सरल उपलब्धता के साथ किसानों तक पहुंचने लगा है।
नाम पर मत जाइए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका नाम ” इंस्टा ग्रोमोर है”। यह ग्रोमोर नहीं है। यूरिया का विकल्प है सवाल फिर भी पूछा जा सकता है कि ” इंस्टा” क्यों? जवाब है फटाफट या तुरंत। यह इसलिए क्योंकि छिड़काव के बाद यूरिया से कम अवधि में इसका असर पौधों पर पड़ता हुआ देखा जा सकता है। बिना किसी कीट प्रकोप के, बिना किसी बाधा के यह पौधों की स्वाभाविक और प्राकृतिक बढ़वार के रूप में दिखाई देते हैं और देते है ऐसा सुखद परिणाम जिसकी चाहत हर किसान रखता है।
है यूरिया से ज्यादा शक्तिशाली
आमतौर पर यूरिया का असर एक पखवाड़े से थोड़ा ज्यादा दिन का होता है लेकिन यह न केवल जल्दी असर दिखाता है बल्कि यह ज्यादा दिनों तक भी बना रहता है। इसके साथ यूरिया के अलावा नए इंस्टा ग्रोमोर में नाइट्रोजन फास्फोरस और कैल्शियम जैसे अतिरिक्त तत्व बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिलती है जबकि यूरिया में केवल यूरिया के ही तत्व होते हैं।
इंस्टाग्रोमोर एक नजर में
इंस्टा ग्रोमोर28-28-0 का एक किलो का पैकेट पूरे 45 किलो के यूरिया के पैकेट की ताकत रखता है याने जितनी मात्रा यूरिया के तत्व की 1 क्विंटल में होती है उतनी मात्रा इंस्टा ग्रोमोर में उपलब्ध होती है। इसके अनुसार यूरिया के सामान्य यूरिया की एक बोरी में 23 प्रतिशत होती है उससे 5 प्रतिशत ज्यादा याने 28 प्रतिशत मात्रा इंस्टा ग्रोमोर में 1 किलो के पैकेट में होती है।
इसलिए भरोसेमंद
नया इंस्टा ग्रोमोर नाइट्रोजन, फास्फोरस और कैल्शियम के तत्व उपलब्ध करवाता है। अपने इन्हीं रासायनिक तत्वों की वजह से यह यूरिया का भरोसेमंद विकल्प माना जा सकता है। कीमत भी 250 रुपए है। 1 किलो का यह पैकेट पाउडर फॉर्म मे किसानों तक पहुंच रहा है। इसका घोल बनाकर इतनी मात्रा 1 एकड़ की फसल के लिए पर्याप्त माना गया है। याने कीमत सामान्य यूरिया की तुलना में 16 रुपए कम और लाने ले जाने में लगने वाले किराया भाड़ा से भी छुटकारा दिलाता है।
इसलिए है बेहतर
ताजा समय में प्रदेश में यूरिया को लेकर जैसी स्थितियां बनी हुई है उसके बीच किसान सड़क पर उतर रहे हैं। यूरिया की मांग के लिए वैसे भी हर साल विपरीत स्थितियां बनती रही है इसलिए ऐसी स्थितियों के बीच इंस्टा ग्रोमोर बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि जो कंपनी इसका उत्पादन और विक्रय कर रही है वह मांग की तुलना में उत्पादन बढ़ाने की भी क्षमता रखती है।
वर्जन
इंस्टा ग्रोमोर28-28-0 में एनपीके के पूरे तत्व हैं। इसलिए यह यूरिया नहीं होते हुए भी यूरिया का बेहतर विकल्प है। किसान इसे यूरिया के विकल्प के रूप में छिड़काव कर सकते हैं।
- अखिलेश दुबे, उर्वरक निरीक्षक, बलोदा बाजार
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola