दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और रायपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश : बीजापुर के उसूर में भारी बारिश के बाद नेटवर्क टूटा, वायरलेस से भी नहीं हो रहा संपर्क

0

दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और रायपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश : बीजापुर के उसूर में भारी बारिश के बाद नेटवर्क टूटा, वायरलेस से भी नहीं हो रहा संपर्क,कटघोरा में 24 घंटे के भीतर 106 मिली मीटर बारिश

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अगस्त 2020

रायपुर- दुर्ग से लेकर सरगुजा संभाग में अगले 48 घंटों के भीतर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों से आग्रह किया है कि बादलों और बारिश की मात्रा के बीच पानी प्रबंधन की ओर ध्यान दें और इस दौरान सिंचाई पंप चलाने से परहेज करें।

कहीं ज्यादा तो कहीं कम जैसी बारिश की स्थितियों के बीच उन क्षेत्रों के किसानों के लिए राहत की खबर है जो अल्प बारिश के बीच पानी का बेतरह इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के 4 संभागों में बारिश शुरू हो चुकी है क्योंकि बरसने वाले बादल इन सभी क्षेत्रों के ऊपर छाए हुए हैं। इसके असर से मध्यम से भारी बारिश की संभावना बन रही है।


यहां राहत की बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के ऊपर बरसने वाले बादलों का डेरा है। यह प्रथम चरण में हल्की तो कहीं भारी बारिश के रूप में शुरू हो चुका है। 48 घंटों के भीतर इन चारों संभाग में मध्यम से भारी बारिश की प्रबल संभावना बन चुकी है।



ध्यान दे पानी प्रबंधन पर

मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान के साथ किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश के पानी संचय की ओर गंभीरता से ध्यान दें और फसलों के लिए जरूरी मात्रा में पानी प्रबंधन की उचित व्यवस्था करें ताकि प्रतिकूल परिस्थितियों में यह पानी काम आ सके।

कम करें सिंचाई पंप का उपयोग

हल्की बूंदाबांदी के बाद खेतों में नमी बनी हुई है। किसान इसे बढ़ाने के लिए सिंचाई पंप लगातार चला रहे हैं। अगले 48 घंटों के भीतर जैसी बारिश की संभावना बन रही है इस दौरान किसान सिंचाई पंप का उपयोग कम से कम करें ताकि भू जल स्रोत बना रहे। सिंचाई पंपों के चलते रहने से ना केवल अनावश्यक बिजली खर्च होती है वरन इसकी कीमत भारी बिजली बिल के रूप में चुकानी पड़ती है।

पर्याप्त नमी और पानी की मात्रा

जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय खेतों में पर्याप्त नमी बनी हुई है इसलिए किसान धान की फसल में 4 से 5 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी का भराव ना करें क्योंकि पानी नहीं होने की स्थिति में भी धान के पौधे जलवायु की नमी लेकर अपने आप को सक्षम बनाए रख सकते हैं इसलिए ज्यादा जलभराव का किया जाना ठीक नहीं है।
वर्जन

प्रदेश के दुर्ग ,रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में घने बादल छाए हुए हैं। इन चारों संभाग में बारिश हो रही है जो अगले 24 घंटों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश के रूप में सामने आ सकती है।

  • डॉक्टर जी के दास, प्रोफेसर एंड हेड, मीट्रियोलाजी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर
    वर्जन

धान की फसल में 4 सेंटीमीटर पानी का भराव पर्याप्त माना गया है। ज्यादा मात्रा में पानी भरे जाने से जमीन को जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। इसलिए इससे ज्यादा मात्रा में जल भराव ना करें।

  • डॉ ए के सरावगी, प्रोफेसर एंड हेड, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *