एक व्यक्ति नहीं सदी थे अटल .. अटल जी के पुण्यतिथि पर छंदशाला के कवियों ने दी श्रद्धांजलि …
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अगस्त 2020

छंदशाला समूह के द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री युग पुरुष भारत रत्न राजनेता और कवि श्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई ।इस अवसर पर आज ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें श्री विजय तिवारी, शैलेंद्र गुप्ता,भरत वैद, विजय गुप्ता, डॉ.सुनीता मिश्रा, अवधेश अग्रवाल , मयंकमणि दुबे ,रेणु बाजपेयी ,ओमप्रकाश भट्ट ,मनीषा भट्ट ,पूर्णिमा तिवारी ,बालमुकुंद श्रीवास ,रानी साहू ,दीनदयाल यादव ने देशभक्ति कविताओं और अटलबिहारी जी के स्मरणांजलि देते हुए एक से बढकर एक रचनाओ से काव्य प्रेमियों को अभिभूत कर दिया । डॉ.सुनीता मिश्रा ने " इरादे विश्वास उम्मीद से अटल ,एक व्यक्ति नहीं सदी थे अटल " रेणु वाजपेयी ने "लिख गये तुम स्नेह का अद्भुत तराना " काव्य रचना पढकर काव्य सलिला बहायी जो अंत तक चलती रही ।कभी हास्य कभी ओज और कभी देशप्रेम की अलौकिक भावना मे काव्यप्रेमी डूबते रहे ।
काव्यगोष्ठी का सफल संचालन छंदशाला की संयोजक डॉ .सुनीता मिश्रा ने किया ।ज्ञात हो लॉकडाउन मे अपने सृजन को निखारने और कविता को उसके नियमों के साथ यानि मात्रा गणना और गति व लय प्रवाह के साथ सीखने के उद्देश्य से छंदशाला की स्थापना डॉ .सुनीता मिश्रा ने की थी जो आज कविता के नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है । विजय तिवारी ,केवलकृष्ण पाठक , राधेश्याम पटेल ,ओमप्रकाश भट्ट ,रेखराम साहू ,हरबंस शुक्ला ,उषा तिवारी ,आदि अनेक काव्य मनीषियों के मार्गदर्शन मे यह नवीन उंचाईयों की ओर अग्रसर है ।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.