राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायपुर…
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अगस्त 2020

रात को भाजपा संगठन
मंत्री पवन साय और सांसद संतोष पांडेय से की मुलाकात
रायपुर।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार रात भाजपा संगठन मंत्री पवन साय और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय से मुलाकात की। उनके बीच लंबी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि भाजपा संगठन को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर बात की गई, लेकिन इस बातचीत का खुलासा नहीं किया गया है। संघ प्रमुख अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार देर शाम रायपुर पहुंचे हैं।सड़क मार्ग से रायपुर पहुंचे संघ प्रमुख ने जागृति मंडल में रात्रि विश्राम किया।
जानकारी के मुताबिक, वे रविवार सुबह 7 बजे अभ्यास वर्ग की बैठक लेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे प्रांत और मध्य कौशल की बैठक करेंगे। वहीं दोपहर 3 से 6 बजे पहले से तय लोगों से मुलाकात होगी। शाम 7 बजे से 9 बजे तक बौद्धिक चर्चा करेंगे। 17 अगस्त को भागवत रायपुर से रवाना हो जाएंगे।
About The Author

