धोनी और सुरेश रैना ने कहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली –भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिये एक बड़ी खबर सामने आई है। आज भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुये की है। धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे उन्होंने बस इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। वर्ष 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर एमएस धोनी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अब तक 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 मैचों में भारत का  नेतृत्व किया है। धोनी के बाद अब भारतीय टीम के सदस्य सुरेश रैना ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एक साथ दो भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ने क्रिकेट से अलविदा कहा है।गौरतलब है कि एमएस धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड भी काफी चर्चित रही है। दोनों खिलाड़ी IPL की शुरुआत से ही चेन्नई के साथ जुड़े हुये हैं और दोनों के बीच की दोस्ती भी काफी चर्चित है. ऐसे में दोनों जोड़ीदारों ने एक साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *