आज प्रदेश में मिले 304 नये कोरोना मरीज – 208 डिस्चार्ज , 3386 एक्टिव
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के वृद्धि होने और स्वास्थ्य लाभ लेकर घर लौटने वाले मरीजों में इन दिनो लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर 304 नये कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। जिसमे रायपुर से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से
09, बेमेतरा-सरगुजा से 07-07 , बिलासपुर से 06, कोंडागांव-सुकमा-बीजापुर से 04-04 , गरियाबंद-बलौदाबाजार-रायगढ़ से 03-03,बालोद-कांकेर-से 02-02 और धमतरी-बलरामपुर-दंतेवाड़ा-से 01-01 मरीज शामिल है। आज मिले नये कोरोना मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीँ 208 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गये है। इसके अलावा आज तीन मरीजों की ईलाज के दौरान मौत हुई है , अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3386 है।
Oh my goodness! an incredible article dude. Thanks Nevertheless I’m experiencing subject with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting an identical rss problem? Anybody who knows kindly respond. Thnkx
You are a very clever person!
Enter a world of endless possibilities with online gaming Lucky cola