धूमधाम से हुआ बहुला चौथ व्रत पूजन संपन्न
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — आज प्रदेश भर बहुला चौथ व्रत पूजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। विवाहित महिलायें अपने पुत्रों की रक्षा के लिये इस व्रत को रखी थी।महिलायें अपने बच्चों की खुशहाली और लंबी उम्र के लिये भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय-श्रीगणेश , गाय तथा सिंह की प्रतिमा बनाकर मंत्रोच्चारण तथा विधि-विधान के साथ इसकी पूजा किये और बहुला कथा का श्रवण , पाठ भी किये। वैसे तो बहुला चौथ की पूजा शाम के समय चांँद को देखने के साथ करने की बात कही जाती है। आज के दिन महिलायें सुबह से व्रत प्रारंभ कर देती हैं और शाम के समय चन्द्रोदय के बाद शिव-पार्वती व गणेशजी की पूजा कर चंद्रमा को उजले फूल व दूध से अर्घ्य देकर पुत्र की दीर्घायु की कामना करती हैं। लेकिन ग्रामीण और शहरी दोनों अंचलों में महिलाओं द्वारा आज दोपहर में ही पूजा पाठ किया गया।
Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola