जल संसाधन विभाग का शानदार कारनामा : कोटा के गुणवत्ता विहीन 8 करोड़ का एनीकट बह गया पानी में
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अगस्त 2020

बिलासपुर । 8 करोड़ के बने एनीकेट के डेह (टूट) जाने पर मंत्री जलसंसाधन विभाग के निर्देश पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने निरीक्षण किया।लगभग 8 करोड़ की लागत से कोटा में बना चाटापारा एनीकेट घटिया कार्य और गुणवत्ता के कारण टूट गया है। विभाग के मंत्री रविन्द्र चौबे के निर्देश पर आज जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यपालक अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी उप अभियंता सहित सत्ता पार्टी के इंजीनियर नेता शैलेन्द्र जायसवाल , दीपांशु श्रीवास्तव , विनय शुक्ला सहित निरीक्षण करने आया। शैलेश पांडे नेे बताया यह घटिया निर्माण जो 2014 और 2015 में हुआ है इसकी विस्तारित रिपोर्ट दिया जाएगा। टूटे एनीकेट को देखकर बहुत दुख हुआ कि एक बड़ी शासन की संपत्ति भ्रस्टाचार की बलि चढ़ गई। जिसके कारण किसानों को भी नुकसान होगा। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। साथ ही शैलेश पांडे ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे ।
About The Author


Escape reality with thrilling online games at your fingertips Lucky cola