बिलासपुर कोरोना हॉस्पिटल में जगह नहीं : अब पॉजिटिव मरीजों का उनके ही घर में होगा उपचार

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 अगस्त 2020

बिलासपुर। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को घर में इलाज कराने की सशर्त अनुमति दी गई है। संबंधित गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है, जिसके अनुसार पहले चरण में बिलासपुर शहर में 20 मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी।
जिले में जुलाई महीने में कोरोना
संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कोविड-19, रेलवे अस्पताल के सभी बेड फुल हो चुके हैं। बेड की कमी के कारण संक्रमित मरीजों को अब ओपन यूनिवर्सिटी के चित्रकूट भवन में बनाए गए 150 बेड के कोविड सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। इन सब कारणों को देखते हुए शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि संक्रमित मरीज घर में ही इलाज करा सकते हैं, पर इसके लिए उन्हें गाइड लाइन की शतों को मानना होगा। पहले चरण में शहर के 20 संक्रमित मरीजों को यह सुविधा दी जाएगी।
दुर्ग में पायलट प्रोजेक्ट के बाद बिलासपुर में कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है।

अब परिजन को अपनाने होंगे जरूरी नियम कायदे,
होम आइसोलेशन के लिए शासन से गाइडलाइन जारी की गई है ।

पॉजिटिव मरीजों को यह करना होगा-एक फार्म भरना पड़ेगा, इसमें नाम पता व मोबाइल नंबर दर्ज हो

  • परिचित डाक्टर का नाम बताना, जो स्वास्थ्य की रोज जांच करे
    *घर में नौकर, नाली, माली, बाई, ड्राइवर व गार्ड को काम पर न बुलाना
    *घर में किसी भी रिश्तेदार व परिचितके आने-जाने पर रोक
    *थर्मामीटर व ऑक्सीजन लाना होगा, फोन 24 घंटे चालू रखेंगे
    *हेल्थ या अस्पताल द्वारा निर्धारित केयरटेकर से लगातार संपर्क
  • प्रशासन के पास ये इंतजाम जरुरी-
  • 24 घंटे चालू रहने वाला कॉल सेंटर
  • मरीजों के घर के लिए लाल स्टिकर
  • गम्भीर लक्षण दिखने पर रैपिड टीम
  • मानीटरिंग के लिए विशेषज्ञ निगरानी दल –
    *घर में मरीज के मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने की पूरी व्यवस्था

होम आइसोलेशन के लिए शासन से गाइडलाइन जारीशहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों को घर में ही आइसोलेट कर इलाज करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। शहर में पहले चरण में 20 मरीजों को सुविधा दिया जाना है, पर इसके लिए शर्त भी रखी गई है। टार्त पूरी होने पर ही यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

About The Author

5 thoughts on “बिलासपुर कोरोना हॉस्पिटल में जगह नहीं : अब पॉजिटिव मरीजों का उनके ही घर में होगा उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *