हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र सेंदरी में : रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बाँधकर मनाई गई रक्षाबंधन का पावन पर्व

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 अगस्त 2020

बिलासपुर । पौधों को रक्षासूत्र बाँधकरव अपारश्रद्धा व स्नेह के साथ हरिहर ऑक्सीजॉन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी में सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने अनूठी मिसाल कायम करते हुए परिक्षेत्र के लगभग 400 पौधों में मौली धागा व रक्षा सूत्र बांधकर पौधों को सुरक्षित व संरक्षक का संकल्प लेते हुऐ कार्यक्रम संपादित किये । ज्ञात हो कि विगत 2 वर्ष से तुरका पुल से सेंदरी तक अरपा किनारे वृहद रूप से फलदार व छायादर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है । जिसमें अब तक सहभागिता दर्ज करते हुये सतीश चंद्र वर्मा महाधिवक्ता ,डॉक्टर संजय अलंग कमिश्नर ,डॉक्टर जी डी शर्मा कुलपति ,डॉक्टर वंश

गोपाल कुलपति, शैलेश पांडे विधायक, रजनीश सिंह विधायक ,रश्मि सिंह डॉक्टर विधायक, डॉ एल सी मदरिया ,डॉक्टर विनोद तिवारी,डॉ मनीष बुधिया ,डॉ रश्मि बुधिया, देवेंद्र पटेल एसडीएम ,झम्मन शास्त्री आचार्य, डॉ प्रफुल शर्मा,विवेक बाजपेयी, संदीप पांडेय , दिनेश त्रिपाठी, अक्ति राम भारद्वाज सरपंच, ब्रजेश साहू चंद्रचूर त्रिपाठी,सी पी सिंह,प्रकाश संथालिया , प्रमोद पटनवार,डॉ जी एस पटनायक ,दूज राम पौधा प्रेमी, भुवन वर्मा परिक्षेत्र सयोंजक सहित अनेक गणमान्य प्रबुद्ध जन द्वारा पौधे रोपित किए गए हैं ।

पवित्र पावन पर्व रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधकर तन मन धन से सेवा संकल्पित लेने वालों में संदीप पांडे ,रामेश्वर सोनी, डॉ शंकर यादव ,भुवन वर्मा, मनीष श्रीवास श्रीराम यादव ,किशोर दुबे, फ्री दुबे अमित मिश्रा मोहित श्रीवास ,आनंद महाडिक ,सूरज सोनी उषा शर्मा,रंजीता उराव, प्रताप रंजन वर्मा, नंदिनी पाटन वार आरएन राजपूत, नीलेश मशीह बी महेश कुमार, अभिषेक पांडे, सीमा वर्मा मुहिम, दूज राम पौधा प्रेमी , भूषण विक्कू सहित अनेक वृक्षारोपण वारियर्स महिला एवं पुरुष सदस्य गण उपस्थित थे ।

About The Author

5 thoughts on “हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र सेंदरी में : रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बाँधकर मनाई गई रक्षाबंधन का पावन पर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *