गायों की उचित व्यवस्था करे सरकार — धरमलाल कौशिक

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जुलाई 2020

बिलासपुर — जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के तखतपुर विकासखंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम मेड़पार बाजार के पुराने जर्जर ग्राम पंचायत भवन में रखे गये 50 से भी अधिक गोवंशों के मौत के बाद विपक्ष को एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीधे तौर पर आज गायों की मौत के पीछे सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।

कौशिक की माने तो सरकार एक और गोधन न्याय योजना और गौठान की बात तो करती है लेकिन धरातल पर पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही है। प्रदेश में गोवंशों की मौत आम हो गयी है। उन्होंने कहा की सरकार केवल योजना के गुणगान में लगी है लेकिन रखरखाव में कोई ध्यान नहीं है। इतने बड़े हादसे से ग्रामवासी सरकार के प्रति आक्रोशित हैं कौशिक ने पुरे मामले की सम्पूर्ण जांँच की मांग के साथ ही पशुपालकों को गाय के मौत पर क्षति वृद्धि की राशि दिये जाने की मांँग की है। बिलासपुर रायपुर मार्ग में सड़कों पर गोवंश बैठे रहते हैं , अगर सरकार गौ सेवा करना चाहती है तो उनकी उचित व्यवस्था होनी चाहिये , केवल वाहवाही लूटने से काम चलने वाला नही है।

About The Author

5 thoughts on “गायों की उचित व्यवस्था करे सरकार — धरमलाल कौशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *