CM विष्णु देव साय पहुंचे मंदिर, राम-जानकी की पूजा -अर्चना की, मतदान करने गृह ग्राम बगिया के लिए हूए रवाना

0

रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। सुरक्षा के साथ-साथ वहां ड्यूटी कर रहे जवान आम जनता का सहयोग भी कर रहे है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम  आज राजधानी रायपुर (Raipur) के राम मंदिर (Ram Mandir) पहुंचकर  भगवान श्री भगवान राम, माता जानकी, भगवान हनुमान जी और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दे तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।

कहां कितना हुआ मतदान

बिलासपुर लोकसभा – 10.38 %

दुर्ग लोकसभा – 13.96 %

जांजगीर चम्पा लोकसभा – 12.85 %

कोरबा लोकसभा – 15.54 %

रायगढ़ लोकसभा – 18.05 %

रायपुर लोकसभा – 9.78 %

सरगुजा लोकसभा – 13.80 %

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *