गोवर्धन मठ पुरी में राजधर्म विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी आज से
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जुलाई 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगन्नाथपुरी — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठ उड़ीसा में यतिचक्रचूड़ामणि सर्वभूतहृदय धर्मसम्राट् स्वामी श्रीकरपात्री जी महाभाग के 113 वें प्राकट्य महोत्सव के पूर्व दिवसों में राष्ट्ररक्षा एवं राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत राजधर्म विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी आज से प्रारम्भ हो रहा है। धर्मसम्राट स्वामी श्रीकरपात्रीजी ने रामराज्य की स्थापना की दिशा में राजनीति के शोधन हेतु रामराज्य परिषद की स्थापना की थी। उनका मानना था कि सुसंस्कृत , सुशिक्षित , सुरक्षित , संपन्न , सेवा परायण व्यक्ति एवं समाज तथा धर्मनियंत्रित , पक्षपातविहिन ,शोषणविनिर्मुक्त , सर्वहितप्रद शासनतंत्र ही रामराज्य स्थापना की आधारशिला है। इस तीन दिवसीय संगोष्ठी में राजनीति की परिभाषा और राजनीति के
पर्याय , राजनीति का उद्देश्य और लोकतन्त्र ( प्रजातन्त्र ) की आधारशिला , राजतन्त्र में लोकतन्त्र तथा दिशाहीन शासनतन्त्र के शोधन की स्वस्थ विधा विषयों के विभिन्न आयामों पर विभिन्न राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के साथ साथ राजनीति क्षेत्र में सक्रिय महानुभाव भी अपना भाव व्यक्त करेंगे। संगोष्ठी 19 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रतिदिन सायं 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक आयोजित है। प्रतिदिन संगोष्ठी के अंतिम सत्र में पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी उस दिन के विषय पर वेदपरक सिद्धांत की उपयोगिता को प्रतिपादित करेंगे। संगोष्ठी के प्रथम दिवस को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बिहार से पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस संगोष्ठी का आधुनिक यांत्रिक विधि के द्वारा फेसबुक व यूट्यूब की सहायता से जनसामान्य के लिये सीधा प्रसारण सुलभ रहेगा।
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola