भूमि पर अवैध कब्जा,स्वर्णकार समाज में भारी आक्रोश : अवैध निर्माण हटाओ, समाज की जमीन खाली कराने मांग

3
1e18ce3f-7fb6-47a1-89e1-3715ba40f744

दान में मिली जमीन पर जबरन निर्माण समाज सड़क पर उतरने को तैयार…

बिलासपुर। प्रगतिशील युवा स्वर्णकार समाज की दानशुदा भूमि और भवन पर अवैध कब्जे और निर्माण कार्य जिससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।प्रगतिशील युवा स्वर्णकार समाज एक पंजीकृत संस्था है, जिसे वर्ष 2008 में स्वर्गीय रमाकांत स्वर्णकार ने अपनी स्वअर्जित भूमि धर्मार्थ रूप से दान में दी थी। इस भूमि पर शासन से स्वीकृत अनुदान के माध्यम से समाजिक भवन का निर्माण कराया गया, जिसका उपयोग वर्षों से समाज और स्थानीय लोगों के सुख-दुख में निःशुल्क किया जाता रहा।आरोप है कि दानदाता के निधन के बाद उनके वारिसानों ने पास की भूमि एक निजी व्यक्ति अभिषेक सोनी को बेच दी। इसी का हवाला देकर आरोपी ने समाज की दानशुदा भूमि पर बने भवन का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया और वहां अवैध निर्माण शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं, भवन में रखा समाज का सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अस्त-व्यस्त कर दिए गए।स्वर्णकार समाज का कहना है कि दानपत्र के बाद इस भूमि पर किसी भी तरह का हस्तांतरण या कब्जा पूरी तरह गैरकानूनी है। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए, भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं हुई तो समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे|

यह जानकारी मीडिया प्रभारी पवन सोनी ने दी है|

About The Author

3 thoughts on “भूमि पर अवैध कब्जा,स्वर्णकार समाज में भारी आक्रोश : अवैध निर्माण हटाओ, समाज की जमीन खाली कराने मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *