पीएम सूर्य घर योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं, योजना में सोलर वेंडर द्वारा कोताही बर्दाश्त नहीं – डायरेक्टर आरए पाठक

15
WhatsApp Image 2026-01-12 at 18.45.53
बिलासपुर,12 जनवरी 2026/छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित कल्याण भवन में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डायरेक्टर श्री आर ए पाठक ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रगति पर बिलासपुर रीजन के अन्तर्गत मुंगेली, कोरबा, जीपीएम एवं बिलासपुर जिले के सोलर एजेन्सियों के संचालकों एवं मैदानी अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने सोलर एन्जेसियों के संचालको को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल पर पंजीकृत उपभोक्ताओं के घरों में पहुंचकर उन्हे योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने हेतु सभी प्रक्रियाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने के दिशा.निर्देश दिए।
पाठक ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बैंकों में लोन सहित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद भी वेंडरों के द्वारा उपभोक्ताओं के रूफ टॉफ लगाने में लेटलतीफी करने की शिकायतें मिल रही है। ऐसे वेंडरों को चिन्हांकित कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले बिलासपुर क्षेत्र के सोलर एजेंसियों के संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैंकों के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोन स्वीकृत होने के बाद भी दो तीन महीनों से हितग्राहियों के घरों में सौर सयंत्रों को स्थापित नहीं करने वाले वेंडरों के ऊपर कडी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सोलर वेंडरों को कहा कि जिन उपभोक्ताओं की राशि 10 जनवरी 2026 तक प्राप्त हो गये हैं उनके सोलर पैनल अनिवार्य रूप से 20 जनवरी 2026 तक लगाये जायें। ऐसा नही करने वाले संचालको के पंजीयन रद्द कर जमा राशि को भी जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस महती योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कार्यपालक निदेशक आर ए पी एम एस के ग़जपाल, बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एके. अम्बस्ट, अतिरिक्त मुख्य अभियंता डीके भोजक, अधीक्षण अभियंता सुरेश जांगडे़, बीके सरकार,  सुश्री स्मिता सूर्यवंशी सहित चारों जिलों के सभी कार्यपालन अभियंता एवं सोलर एजेन्सियों के संचालक उपस्थित हुए।

About The Author

15 thoughts on “पीएम सूर्य घर योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं, योजना में सोलर वेंडर द्वारा कोताही बर्दाश्त नहीं – डायरेक्टर आरए पाठक

  1. Thank you for sharing such detailed and helpful information, In my site article share NREGA scheme. This post clearly explains job card details, work demand process, and wage payment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *