ज्येष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक में राज्य अलंकरण से सम्मानित सदस्यों का सम्मान

1
999a5899-71ab-4aab-93de-bb507e1e438e

बिलासपुर। ज्येष्ठ नागरिक संघ की नवंबर माह की मासिक बैठक अनुभव भवन में संपन्न की गई।जिसमें मुख्य अतिथि इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री बलवीर चावला उपस्थित थे उन्होने वरिष्ठ जनों के अनुभव का लाभ समाज को मिलना चाहिए कहा प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित ने दिया राज्य अलंकरण से सम्मानित श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू जिन्हें सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए महाराज अग्रसेन सम्मान एवं डॉ विनोद कुमार वर्मा को लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार उप राष्ट्रपति माननीय सी पी राधा कृष्णन द्वारा सम्मानित सदस्य को संस्था द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राघवेंद्र दीवान द्वारा संपादित पत्रिका अनुभवम का विमोचन किया गया। नया दृष्टिकोण एक नई पहल की डेमो प्रस्तुत की गई।

About The Author

1 thought on “ज्येष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक में राज्य अलंकरण से सम्मानित सदस्यों का सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed