छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा 9 नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं सामाजिक अधिवेशन का होगा आयोजन

27
fbdeae1f-d65e-47de-be6f-3ec314e81367

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच की स्थापना 18 अप्रैल 1993 को हुई। चेतना मंच के संस्थापक प्रवर्तक – प्रेरक स्वामी वेदानंद सरस्वती हैं। इस मंच का उद्देश्य समाज के सभी इकाईयों के मध्य स्नेह एवं सद्भावना का विकास करना तथा संगठित एवं एकीकृत सुदृढ़ समाज का निर्माण, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु रचनात्मक कार्य करना एवं अंतर उपजातीय तथा सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहन सह संरक्षण प्रदान करना, बेरोजगारी दूर करने का प्रयत्न करना, समाज के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, नैतिक, सामाजिक एवं साहित्यक स्तर को ऊँचा उठाने हेतु प्रयत्न करना एवं इस हेतु छात्रावास, सामुदायिक सांस्कृतिक भवन, विघालय, वाचनालय, आदि की व्यवस्था करना तथा प्रतिभावान विघार्थियों को पुरस्कृत करना, समाज में परिवर्तित परिस्थितियों के अनुकूल चेतना जागृत करना, समाज के स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, वैज्ञानिकों, उन्नत कृषकों तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना एवं महापुरुषों की जयंती आयोजित करना।

इसी कड़ी में कूर्मि चेतना मंच द्वारा इस वर्ष भी अखंड भारत के निर्माता, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती एवं सामाजिक अधिवेशन का आयोजन दिनांक 09/11/2025 दिन रविवार को पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में किया गया है। दो सत्रों में होने वाले भव्य आयोजन के प्रथम सत्रप्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा जिसमें संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, संगठन प्रतिवेदन, राष्ट्रीय कूर्मि चेतना पंचांग 2026 का विमोचन, विचार प्रवाह, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुुति होगी। प्रथम सत्र के मुख्य अभ्यागत श्री अमर अग्रवाल माननीय विधायक बिलासपुर, अध्यक्षता – कूर्मि व्यास नारायण कश्यप विधायक, जांजगीर चांपा विधानसभा, विशिष्ट अभ्यागत कूर्मि मुकेश वर्मा पूर्व कुलपति विवेकानंद तकनीकि विवि, कूर्मि डां. जितेन्द्र सिंगरौल, राष्ट्रीय प्रवक्ता आखिल भारतीय कूर्मि महासभा, श्री सियाराम कौशिक पूर्व विधायक बिल्हा, कूर्मि ममता मनोज चंद्राकर, पूर्व विधायक पंडरिया, कूर्मि श्रीमती ललिता संतोष कश्यप, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपर, कूर्मि प्रवीण वर्मा सदस्य लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़, कूर्मि लक्ष्मी प्रसाद वर्मा संचालक अग्निशमन एवं एस. डी. आर. एफ. प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर एवं कूर्मि डां. संतोष कौशिक अध्यक्ष सर्व कूर्मि क्षत्रिय समाज तखतपुर होंगे।

द्वितीय सत्र का शुभारंभ दोपहर 02 बजे से होगा जिसमें कूर्मि ध्वजगान, कूर्मि कृषि रत्न, कूर्मि कृषि भूषण,कूर्मि साहित्य सम्मान, कूर्मि पुरोहित सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान, संगठन की कार्य योजना, कूर्मि ओ पी चंद्रवंशी नायब तहसीलदार, कूर्मि लक्ष्मी वर्मा के द्वारा समाज के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इस सत्र के मुख्य अभ्यागत मुख्य – कूर्मि धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा, अध्यक्षता- कूर्मि प्रदीप कौशिक – प्रदेशाध्यक्ष छ.ग. कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच, विशेष वक्ता – कूर्मि श्री बैजनाथ चंद्राकर पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष अपेक्स बैंक, विशिष्ट अतिथि नारायण चंदेल पूर्व विधानसभाध्यक्ष, विशिष्ट अभ्यागत, कूर्मि लताऋषि चंद्राकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला अखिल भारतीय कूर्मि महासभा, कूर्मि ललित बघेल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय कूर्मि महासभा, कूर्मि प्रमोद नायक पूर्व जिलाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर, कूर्मि मोरध्वज चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज रायपुर, कूर्मि डां. शारदा कश्यप प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छ.ग.कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच एवं श्री अजित चंद्रवंशी प्रदेशाध्यक्ष सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा छ.ग. होंगे।

मुख्य समारोह के पहले बिलासपुर संभाग के चालीस गाँवों में पटेल जयंती पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत स्वजातियों की वृहद स्तर पर भागीदारी हुई है। पटेल जयंती समारोह के लिए चेतना मंच के संरक्षक सिद्धेश्वर पाटनवार, इंजी. लक्ष्मीकुमारी गहवई, डा. हेमंत कौशिक, बी. आर. कौशिक, डा. निर्मल नायक, डा. जितेन्द्र सिंगरौल, अध्यक्ष प्रदीप कौषिक, उपाध्यक्ष विश्वनाथ कश्यप, देवी चंद्राकर, माला चंद्राकर, महासचिव अनिल वर्मा, कोषाध्यक्ष ईश्वरी लाल चंद्राकर, संयोजक देवनारायण कश्यप, सचिव सत्येन्द्र कौशिक, अशोक कौशिक, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा. शारदा कश्यप, महासचिव सुमन कौशिक, युवा प्रदेशाध्यक्ष चमन चंद्राकर, डा. गणेश कौशिक, सुरेश कौशिक, यज्ञेश कौशिक, जिला महिला अध्यक्ष ज्योति सिंगरौल एवं नगर अध्यक्ष स्वाति वर्मा के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

About The Author

27 thoughts on “छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा 9 नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं सामाजिक अधिवेशन का होगा आयोजन

  1. تعاملت مؤخراً مع بقة صعبة من الصراصير في المطبخ، وكانت الحلول السريعة غير كافية — نصحني الفني بخطة إبادة حشرات دبي تتضمن إزالة مصادر الغذاء وختم الشقوق. إن أردت خطوات عملية ومراجع احترافية أنصح بهذا المقال المفيد.

  2. في حالات مطاعم، وجود برنامج صيانة يتضمن تسليك المجاري ومكافحة الحشرات يقلل من المخاطر الصحية والزيارات الرقابية السلبية. المقال يوضح نموذج اتفاقية صيانة.

  3. I recently tried to Offline Android games from a verified source and found it super helpful. The Unlimited Diamonds version provided access to features like Free APK download and Unlocked skins which made the experience much smoother. I also checked for security before installing the Ad-free APK and everything worked perfectly. Always look for safe APK download sites to ensure reliability and clean installations.

  4. The topic of Child Development highlights how important it is for parents to understand their child’s needs. Paying attention to nutrition, sleep, and learning environments can have a big impact on overall health and development. When discussing Child Development, it’s essential to consider how daily routines and consistent habits shape a child’s future. Parents can play a major role by offering patience, structure, and encouragement that helps their child grow both mentally and emotionally.

  5. Your blog has quickly become my go-to source for reliable information and thought-provoking commentary. I’m constantly recommending it to friends and colleagues. Keep up the excellent work!

  6. I am not sure where youre getting your info but good topic I needs to spend some time learning much more or understanding more Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission

  7. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

  8. Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but instead of that this is excellent blog A fantastic read Ill certainly be back

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed