आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान 13 अक्टूबर को : वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन कार्ड भी बनाए जाएंगे, राशन दुकानों में होंगे शिविर

39
IMG_5547

बिलासपुर, 11 अक्टूबर 2025/ आयुष्मान कार्ड बनाने 13 अक्टूबर (सोमवार) को एक दिवसीय विशेष महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्थित राशन दुकानों में सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के वय वंदन कार्ड भी बनाए जाएंगे।

आयुष्मान कार्ड के लिए अनिवार्य दस्तावेज:

आधार कार्ड

राशन कार्ड

आधार से लिंक मोबाईल नंबर (OTP सत्यापन हेतु आवश्यक)

प्रत्येक पात्र व्यक्ति का अलग-अलग कार्ड बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर योजना का लाभ लें।

योजना के विशेष प्रावधानों के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए वय वंदन कार्ड बनाया जाएगा। जिन हितग्राहियों का पूर्व में सामान्य आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उन्हें भी 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत पुनः केवाईसी कराना अनिवार्य होगा, ताकि वे योजना के अंतर्गत मिलने वाले अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक लाभ ले सकें।

बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में अब भी लगभग 1,54,493 हितग्राही आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत नहीं हो पाए हैं, वहीं वय वंदन योजना हेतु 16,504 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन शेष है। इस महाअभियान का उद्देश्य शेष बचे पात्र नागरिकों को योजना से जोड़ते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ उपलब्ध कराना है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

About The Author

39 thoughts on “आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान 13 अक्टूबर को : वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन कार्ड भी बनाए जाएंगे, राशन दुकानों में होंगे शिविर

  1. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

  2. Great article, thank you for sharing these insights! I’ve tested many methods for building backlinks, and what really worked for me was using AI-powered automation. With us, we can scale link building in a safe and efficient way. It’s amazing to see how much time this saves compared to manual outreach.

  3. Great article, thank you for sharing these insights! I’ve tested many methods for building backlinks, and what really worked for me was using AI-powered automation. With us, we can scale link building in a safe and efficient way. It’s amazing to see how much time this saves compared to manual outreach.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed