एसईसीएल मुख्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर विविध आयोजन
बिलासपुर।एसईसीएल इंदिरा विहार डिस्पेंसरी में प्रमुख (चिकित्सा सेवाएँ) डा. श्रुतिदेव मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, इंदिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अरिहंत जैन के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल मुख्यालय के सभी चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, समस्त कर्मचारियों एवम स्टाफ की उपस्थिति में “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” थीम पर “विश्व फार्मासिस्ट दिवस” मनाया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि दवारा भगवान धन्वन्तरी चित्र के समीप दीप-प्रज्ज्वलन किया गया उपरान्त समस्त उपस्थितों फूलमाला, पुष्प अर्पण किये पश्चात मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख (चिकित्सा सेवाएँ) डा. श्रुतिदेव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष माह सितम्बर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का उदेश्य फार्मासिस्टों के सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुरक्षा में योगदान के लिए सम्मानित करने हेतु मनाया जाता है । इस वर्ष, 2025, विश्व फार्मासिस्ट दिवस का विषय है – “ स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मासिस्ट के बारे में सोचें” यह विषय केवल दवाएं वितरित करने से कहीं आगे बढकर, प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के रूप में फार्मासिस्टों की मत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है । यह अवसर स्वास्थ्य प्रसेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान-दवाओं की सही आपूर्ति, रोगी देखभाल, स्वास्थ्य जागरूकता बढाने आदि को उजागर करता है ।
विशिष्ट अतिथि डा. अरिहंत जैन ने कहा फार्मासिस्ट दिवस स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता, उत्सव और सम्मान देता है। यह दिन फार्मेसी के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले, धैर्य और करुणा का परिचय देने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। उनकी प्रतिबद्धता, कठिन रोगियों से निपटने की क्षमता, डॉचिकित्सकों की लिखावट समझने की कुशलता और अतिरिक्त घंटे काम करने के बावजूद उनकी निरंतर मुस्कान की सराहना करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि दवारा सभी फार्मासिस्टों शैलजा दाभाडे, प्रणब दास, पंकज कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, मनमोहन टेलर, नीलेश अहिरवार, अमीता जायसवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की सराहना की गयी । इस अवसर पर अमृत फार्मेसी के सभी फार्मासिस्टों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस विश्व फार्मासिस्ट दिवस के विषय पर एसईसीएल के चीफ फार्मासिस्ट नीलेश अहिरवार एवम अमृत फार्मेसी की अंकिता पाण्डेय ने विस्तृत प्रकाश डाला एवम चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्टों की भागीदारी एवम महत्ता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व सीना बिन्नी, अनुपमा क्षेत्री एवम विनीता मसीह दवारा निभाया गया ।
About The Author



Rainx Drive is the Best Cloud Storage Platform
اکنون می توانید با استفاده از خدمات وب سایت شوپی احراز هویت صرافی های ارز دیجیتال را با استفاده از مدارک فیزیکی و معتبر بصورت نامحدود انجام دهید