कलेक्टर ने क्यूआर कोड का स्कैन कर ली मनरेगा की जानकारी
बिलासपुर, 03 अक्टूबर / मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता के लिए जिले की सभी 486 ग्राम पंचायत भवनों में क्यू आर कोड चस्पा किया गया है। विशेष ग्राम सभा में शामिल होने शिवतराई पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस पहल का परीक्षण किया। उन्होंने अपनी मोबाइल से पंचायत भवन की दीवार में चस्पा किए गए क्यू आर कोड को स्कैन किया। तत्काल उनके मोबाइल पर जानकारी पहुंच गई। उन्हें पल भर में पंचायत में मनरेगा के तीन साल की रिपोर्ट मिल गई। इनमें स्वीकृत कार्य, स्वीकृत राशि, मानव श्रम दिवस, भुगतान आदि की जानकारी शामिल है। कलेक्टर ने जिला पंचायत की इस पहल को पारदर्शिता और जनभागीदारी के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और उप संचालक शालिनी सिंह भी उपस्थित थीं।
About The Author


I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.