हरिहर परिक्षेत्र में पद यात्रियों के लिए दुर्गा सप्तमी पर हुआ विशेष भंडारा भोज का आयोजन
बिलासपुर ।हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड़ में सप्तमी नवरात्रि की संध्या डांडिया,छत्तीसगढ़ी गरबा एवं पदयात्रियों के लिए महाप्रसाद भोज की विशेष व्यवस्था की गई थी। उक्त अवसर पर हरिहर परिवार की महिला विंग द्वारा भोज प्रसाद वितरण किया गया एवं अरुण आश्रय हरिहर कुटिया में गरबा डांडिया का विशेष आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि अतिथि अनिल टाह, श्रीमती स्मृति वैष्णव जैन, श्रीमती रेखा मदन मोहन गुल्ला थी। हरिहर परिक्षेत्र में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत हरिहर परिवार के सदस्यों के लिए विशेष भोज प्रसाद व्यवस्था भी परिक्षेत्र में किया गया था।कार्यक्रम में शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें निरंतर सेवा देने वाली हरिहर महिला विंग सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के में सफल आयोजन में श्रीमती प्रीति राजेश पांडे, राजेश गुप्ता श्रीमती रेखा नेहरू अग्रवाल, अनिल टाह, भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव, किशोर दुबे, ताराचंद साहू, पंकज कुंभज, प्रमोद साहू, अजय रजक, संतोष चंद्रा, एसपी रजक, मोहित श्रीवास शेखर शर्मा, योगेश गुप्ता, सिद्धार्थ मेहता संचालक आदि शक्ति सेवा समिति, लीजेंड क्लब व हरिहर ऑक्सीजोन महिला विंग के सदस्य गणों ने सराहनीय योगदान प्रदान किये।
About The Author




اکنون می توانید با استفاده از خدمات وب سایت شوپی احراز هویت صرافی های ارز دیجیتال را با استفاده از مدارک فیزیکی و معتبر بصورت نامحدود انجام دهید