आजादी की लड़ाई में अग्रवंशी भी थे अग्रणी डटकर देशभक्तों को कराये थे धन उपलब्ध-राजेंद्र राजू अग्रवाल

11
2c1942ca-05ef-4c74-acb2-332f91bcf7e4

बिलासपुर। संग्राम कैसा भी हो उसे लड़ने जीतने के लिये धन की आवश्यक्ता पड़ती है और स्वतंत्रता संग्राम तो एक बहुत बड़ी लड़ाई थी जिसमे हिदुस्तानियो से ज्यादा धनबल में अंग्रेज मजबूत थे और क्रूर ऐसी धनबल में मजबूत शक्ति से मुकाबला करने के लिये स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व क्रांतिकारियों को हमेशा धन की जरूरत पड़ती थी तो उस दौरान हमारे सैकड़ों अग्रवंशी देशभक्तों ने भरपूर मात्रा में धन उपलब्ध किया था जिसके कारण ही आजादी की लड़ाई में अग्रेज हुकूमत को अंततः शिकस्त दी जा सकी।

अग्रवंशीयो ने आजादी की लड़ाई में अगर तन मन धन से साथ नही दिया होता तो अंग्रेजी हुकूमत से लड़ना, देश को आजाद कराना शायद असम्भव ही था। लाजपतराय, जमुना लाल बजाज, राममनोहर लोहिया, श्रीप्रकाश, सीता राम सेक्सरिया, रामकृष्ण डालमिया, केशोराम पोद्दार, बाबू शिवप्रकाश गुप्त, अमीरचंद, लाला हनुमत सहाय, सेठ जयगोपालदास, राजाराम गुड़वाले, सेठ मुरलीधर, लाला हुकुमचंद कानूनगों, प्रभुदयाल हिम्मतसिहका, श्रीनिवास बालकिशन पोद्दार, बृजलाल रूंगटा, राधाकृष्ण बजाज, तुलसीदास सरावगी ,मदनलाल जालान, विश्व बंधु गुप्ता जैसे सैकड़ोअग्रवंशियो ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो का डटकर मुकाबला किया और क्रांतिकारियों को तन मन धन से सहायता पहुचाई। आजादी की लड़ाई में न केवल देशभक्त अग्रबंधु अग्रणी रहे बल्कि अग्र महिलाओं में पार्वती देवी डिडवानिया,इंदुमती गोयनका,चम्पादेवी भरुका,सरस्वती देवी गाड़ोदिया, दयावती सराफ ज्ञानदेवी,भगवान देवी सेक्सरिया, शकुंतला गोयल आदि ने भी घर परिवार छोड़ बढ़ चढ़ के आजादी की लड़ाई में योगदान दिया ओर धन दौलत रुपया पैसा,सोना चांदी हीरे जवाहरात तक न्योछावर कर दिया था. आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों का साथ देने उन्हें धन उपलब्ध करवाने व घूम घूम कर आजादी की अलख जगाने वाली वीर अग्रवंशीयो मे से कईयो को गंभीर यातना देने अंग्रेजो ने कोड़ो से पिटवाया,फांसी में लटकाया,सरे आम क्रूरता से पीट पीट कर मौत की नींद में सुलाया ओर इन अग्रवंशी क्रांतिकारियों की जमीन,जायजाद,कारोबार छीन कर इन पर बेतहाशा जुल्म किया पर अफसोस ऐसे अग्र सपूतो पर इतिहासकारो ने कोई भी सम्मान दिया या इतिहास की किताबो में सम्मानपूर्वक स्थान दिया। यही वजह है कि देश अभी तक महान शहीद अग्रवंशियो के आजादी की लड़ाई में तंन मन धन से दिए गए बलिदान से अनजान,अनिभिज्ञ है।ओर तो ओर आजादी के बाद सत्ताधीशो ने भी अग्रवंश के योगदान को बिल्कुल भुला दिया अग्रवंश के उपरोक्त स्वत्रंता संग्राम विभूतियों व आजादी की लड़ाई में दिए अविस्मरणीय योगदान शहादत केवल चुनिंदा अग्रसाहित्य में ही दर्ज है।अफसोस सरकार अब भी न तो इन महान अग्रवंशीयो की जयंती, पुण्य तिथि मनाती है न इतिहास की पुस्तकों में इन अग्र स्वतंत्रता संग्राम वीरो का उल्लेख है न ही देश की संसद के गौरव सेंट्रल हाल में इन महान अग्र विभूतियों के चित्र लगे है।

केवल देश के अग्र वैश्य साहित्य से ही ऐसे महान वीर शहीद क्रांतिकारी स्वत्रंता संग्राम सेनानी दानवीर भाभाशाह, अग्रवंशियो, अग्रविभूतियों की जानकारी मिलती है जिनमे स्पष्ट पूरे विस्तार सहित लिखा है कि कैसे स्वतंत्रता संग्राम में देश के कोने कोने में बसे वैश्य, मारवाड़ी अग्रवंशियो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था बल्कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वीर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय,जमुनालाल बजाज राममनोहर लोहिया सुभाषचन्द्र बोस,जैसे देशभक्त क्रांतिकारी व महात्मागांधी आदि को तन मन धन से भरपूर सहायता पहुचाई थी।
अतः केंद्र व राज्य की सत्तारूढ़ सरकारो को अन्य क्रांतिकारी देशभक्तों की तरह इन अग्रवंशी वैश्य स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों को इतिहास की किताबो में व स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने इनकी जयंती मनाने , इनके परिवार जनों को भी समुचित सम्मान मिले ऐसी पहल अब करनी चाहिए।

देश की मारवाड़ी ,वैश्य अग्रवाल संस्थाओ को इन महान अग्रवंशीयो की पुण्यतिथी, जयंती मनाने के साथ अपने भाषणों में सदैव इनका उल्लेख कर देशवासियों, अग्रवंशियो के समक्ष ये बात पहुचानी होगी कि अग्रवंशी भी देश की आजादी में पीछे नही थे बल्कि अग्रणी थे। तंन मन धन से इसमे बढ़ चढ़ के इन्होंने योगदान दिया था। आजादी की लड़ाई में सर्वत्र लुटा देने वाले शहीद, महान अग्र वीरो को नमन.

आलेख- राजेंद्र राजू अग्रवाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन

About The Author

11 thoughts on “आजादी की लड़ाई में अग्रवंशी भी थे अग्रणी डटकर देशभक्तों को कराये थे धन उपलब्ध-राजेंद्र राजू अग्रवाल

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed