रजत जयंती समारोह के अंतर्गत स्कूलों में होंगे विविध कार्यक्रम : छात्र-छात्राएं लगाएंगे विज्ञान प्रदर्शनी, शिक्षकों का होगा सम्मान
बिलासपुर, 4 सितम्बर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी विभागों के साथ-साथ जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान एवं 6 सितम्बर को विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों का प्रदर्शन किया जाएगा। 7 सितम्बर को स्कूलों में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय टाण्डे ने बताया कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह का आयोजन उत्साह पूर्ण वातावरण में बनाया जा रहा है। समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रामेश्वर जायसवाल के द्वारा बताया गया कि रजत जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे हैं तथा कार्यक्रम का संकुल शैक्षिक समन्वयकों, संकुल प्राचार्यों तथा अधिकारियों द्वारा सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है।
About The Author


탑플레이어포커머니상
I am not sure the place you are getting your information, but good topic. I must spend a while learning more or figuring out more. Thanks for great information I used to be in search of this information for my mission.
Great work! That is the type of info that are meant to be shared across the internet. Shame on the search engines for no longer positioning this put up higher! Come on over and consult with my web site . Thanks =)